Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, 12 रुपये महंगा हुआ तेल, देश में मचा हाहाकार
Pakistan Petrol Price Hike: आज पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों (Pakistan petrol price today) में आग लग गई है. यहां पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 12 रुपये का इजाफा कर दिया है.
![Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, 12 रुपये महंगा हुआ तेल, देश में मचा हाहाकार pakistan petrol price pakistan petrol rate pakistan petrol price hike 12 rupees Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, 12 रुपये महंगा हुआ तेल, देश में मचा हाहाकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/43a7ce6a8de0cf4aa4c3d9a702aafc9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Petrol Price: भारत समेत कई देशों में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price Hike) में तेजी देखने को मिल रही है. आज पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों (pakistan petrol price today) में आग लग गई है. यहां पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 12 रुपये का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद देश में हाहाकार मच गया है. इमरान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के अलावा केरोसीन की कीमतों में भी बड़ा इजाफा किया है.
159 रुपये के पार पहुंचा तेल
आपको बता दें पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों मे 12 रुपये का इजाफा होने के बाद दाम 159.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा इस समय ट्विटर पर यह सबसे टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.
कितने बढ़े डीजल और केरोसीन के रेट्स?
इसके अलावा पाकिस्तान में डीजल की कीमतों में करीब 9.53 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, केरोसीन की कीमतों में 10.08 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.
कितनी हो गई कीमत?
पाकिस्तान में आज हुए इजाफे के बाद पेट्रोल की कीमत 147.82 रुपये से बढ़कर 159.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. इसके अलावा डीजल की कीमत 144 रुपये से बढ़कर 154 रुपये प्रति लीटर और केरोसीन की कीमत 116 रुपये से बढ़कर 126 रुपये के करीब पहुंच गई है.
क्यों हुआ इजाफा
इमरान सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में हाहाकर मच गया है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतें सात साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं, जिससे सरकार को करीब 35 अरब डॉलर रुपये का नुकसान हो रहा है. इसी कारण से कीमतों में एकसाथ 12 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है.
जानिए भारत में क्या है पेट्रोल-डीजल का हाल?
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो यहां पर 104 दिनों से ईंधन की कीमतें स्थिर हैं. भारत में सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में है. यहां पर पेट्रोल का भाव 112.11 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये, मुंबई में 109.98 रुपये, कोलकाता में 104.67 रुपये, चेन्नई में 101.40 रुपये प्रति लीटर है.
यह भी पढ़ें:
Bappi Lahiri: Gold के शौकीन बप्पी लहरी अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, जानें कितना है सोने का कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)