Pakistan Loan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की. भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे अपने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शहबाज शरीफ ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ एक नए लोन प्रोग्राम पर चर्चा की.
पाकिस्तान आईएमएफ से नए लोन की कर रहा है उम्मीद
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया. पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था. पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने खत्म होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है.
रियाद में विश्व आर्थिक मंच की भी हुई बैठक
रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से अलग शहबाज शरीफ ने आईएमएफ चीफ से ये मुलाकात की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक "दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले साल से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि पथ सकारात्मक बना रहा."
IMF लगातार दे रहा है पाकिस्तान को आर्थिक मदद
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी. वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है. यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी.
पाकिस्तान में मचा है वित्तीय हालत को लेकर हंगामा
पाकिस्तान की जनता इस समय भारी महंगाई के बोझ तले दबी है और रोजमर्रा के सामान के लिए भी वहां जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है. यहां सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के दाम आसमान छू रहे हैं और खाने-पीने के सामान को लेकर भी लोगों को बड़ी कीमतें अदा करनी पड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें
जब 101 साल की महिला को एयरलाइंस ने बना दिया 'बेबी', ऐसी गड़बड़ हुई कि...