Richest Women in Pakistan: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिलाएं, जानिए व्यवसाय से लेकर नेटवर्थ तक पूरी डिटेल
Pakistan Richest Women: पाकिस्तान की अमीर हिंदू महिलाओं के पास बेशुमार दौलत है और इनकी सालाना इनकम करोड़ों में है.
Pakistan Richest Hindu Women: पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर खड़ा है. ये देश भूखमरी और खाने के समान जैसे चावल, आटा, अंडा और अन्य जरूरी चीजों को पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. यहां महंगाई (Inflation in Pakistan) अपने चरम पर है. अप्रैल के दौरान यहां महंगाई दर 36.4 फीसदी (Pakistan Inflation Rate) अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
पाकिस्तान में कंगाली के बीच कुछ ऐसे शख्स भी हैं, जिनके पास दौलत की कोई कमी नहीं है. यहां कुछ ऐसे हिंदू महिलाओं और पुरुषों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास बेशुमार दौलत है और ये पाकिस्तान के अमीर लोगों में गिने जाते हैं.
संगीता की नेटवर्थ
इनका जन्म कराची, पाकिस्तान में हुआ था. संगीता पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्रीज की फेमस एक्ट्रेस और डारेक्टर हैं और साल 1969 से जुड़ी हुई हैं. संगीता पाकिस्तान में प्रवीन रिजवी के नाम से जानी जाती हैं. प्रवीन ने कई फिल्मों जैसे निकाह, मुठ्ठी भर चावल, यह अमन, नाम मेरा बदनाम की हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, संगीता की सालाना इनकम 39 करोड़ रुपये है.
रीता ईश्वर
ये भी पाकिस्तान की करांची में रहती हैं. इनका जन्म 16 मार्च 1981 में हुआ था. रीता एक राजनेता हैं और पाकिस्तान के नेशनल असेम्बली के सदस्य 2013 से 2018 तक रही हैं. ये पाकिस्तान की एक अमीर नेता हैं और इनकी सालाना इनकम 30 करोड़ रुपये है.
नवीन परवानी की संपत्ति
नवीन परवानी की इनकम सालाना 60 करोड़ रुपये बताई जाती है. ये पाकिस्तान में सबसे अमीर हिंदू दीपक परवानी के कजिन हैं. इनका जन्म 30 अक्टूबर 1971 को हुआ था. ये एक फेमस स्नूकर प्लेयर हैं.
दीपक परवानी एक फैशन डिजाइनर
दीपक परवानी का जन्म 1973 में पाकिस्तान के मिरपुर खास में हुआ था. यह एक फेमस फैशन डिजाइनर और एक्टर हैं. इनकी सालाना इनकम 71 करोड़ रुपये बताई जाती है. दीपक परवानी हिंदू सिंधू कम्युनिटी से नाता रखते हैं.
ये भी पढ़ें