Pakistan Stock Exchange: पाकिस्तानी शेयर बाजार ने लगाई ऐतिहासिक छलांग, बेंचमार्क इंडेक्स 100000 पार, IMF डील ने भरा जोश
Pakistan Benchmark Index: पाकिस्तान का बेंचमार्क इंडेक्स KSE-100 इंडेक्स 1248 अंकों की उछाल के साथ 102,606 पर कारोबार कर रहा है.
Pakistan Stock Exchange: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. सोमवार 2 दिसंबर 2024 के कारोबारी सत्र में पाकिस्तानी बाजार का बेंचमार्क शेयर इंडेक्स KSE-100 करीब 1200 अंकों या 1.23 फीसदी के उछाल के साथ 102,606 अंकों पर कारोबार चला गया जो कि रिकॉर्ड हाई है. पिछले सत्र में इंडेक्स 101,357 अंकों पर क्लोज हुआ था. आईएमएफ से मिलने वाली 7 बिलियन डॉलर की मदद की डील के बाद से ही पाकिस्तानी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है जिसके चलते इंडेक्स एक लाख अंकों के पार चला गया है.
शेयर बाजार में तेजी की बड़ी वजह महंगाई में कमी का अनुमान है. बाजार के निवेशकों को लगता है कि नंवबर 2024 में महंगाई दर में कमी आ सकती है और ये घटकर 6 फीसदी के नीचे आने की संभावना है जबकि कुछ जानकार 5 फीसदी से नीचे जाने का भी अनुमान लगा रहे हैं. महंगाई दर में कमी से ब्याज दरें घटेंगी जो फिलहाल डबल डिजिट में है. महंगाई दर के घटने से ब्याज दरें 10 फीसदी के नीचे आ सकती है जिससे शेयर बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है.
पाकिस्तान में ऑटो सेल्स में इजाफा देखा जा रहा है और ब्याज दरों में कमी के चलते डिमांड बढ़ाने में मदद मिली है. अक्टूबर 2024 में ऑटो सेल्स महीने दर महीने 27 फीसदी बढ़ा है जबकि साल दर साल इसमें 112 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. पाकिस्तानी बाजार के जानकारों के मुताबिक स्ट्रक्चरल सुधार और मैक्रोइकोनॉमिक इंडीकेटर्स के स्टेबल होने के चलते निवेशकों की सरकार की मालिकाना हकवाली कंपनियों में निवेश को लेकर जिज्ञासा बढ़ी है. पाकिस्तानी सेंट्रल बैंक आने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में ब्याज दरें घटा सकता है इसके चलते भी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का जोश हाई है.
Dawn की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी शेयर बाजार के जानकार निवेशकों को लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए अपने रिस्क टोलरेंस को ध्यान में रखते हुए निवेश करने की सलाह दे रहे हैं और छोटी अवधि में बाजार के अनुमानों को नजरअंदाज करने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें