Mukesh Ambani: भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी का देश में ही नहीं, विदेश में भी जलवा बरकरार है. यहां तक कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग जमकर मुकेश अंबानी के बारे में जानना चाहते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल ने पाकिस्तानियों के 2024 सर्च का डेटा जारी किया है और इसमें मुकेश अंबानी वह भारतीय हैं जिन्होंने 'सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों' की कैटगरी में जगह बनाई है.


पाकिस्तानियों ने मुकेश अंबानी के बारे में क्या-क्या खोजा


पाकिस्तान में गूगल पर सर्च किए जाने वाले लिस्ट में मुकेश अंबानी आगे तो रहे ही, खास बात ये रही कि ये सर्च एशिया के सबसे अमीर शख्स की नेटवर्थ के बारे में ही नहीं थीं, बल्कि उनके परिवार के बारे में भी थीं. लोगों ने इस बिज़नेस टाइकून के बारे में क्या-क्या खोजा, अगर इस पर देखा जाए तो 'मुकेश अंबानी की संपत्ति' और 'मुकेश अंबानी की नेटवर्थ' सबसे ज़्यादा सर्च किए गए परिणामों में से रहे हैं.


गूगल सर्च लिस्ट में कुछ अन्य पूछताछ के तौर पर 'मुकेश अंबानी का बेटा', 'मुकेश अंबानी के बेटे की शादी' और 'मुकेश अंबानी का घर' के साथ 'रुपये में अंबानी की नेटवर्थ' जैसे कीवर्ड्स सबसे ऊपर रहे हैं. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं मुकेश अंबानी


फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की कुल नेटवर्थ 94.3 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी 120 बिलियन के रेवेन्यू वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं. आरआईएल पेट्रोकेमिकल्स, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल सहित कई अलग-अलग इंडस्ट्रीज में बिजनेस करती है. 


मुकेश अंबानी के परिवार के बारे में जानें


मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी से हुई है और मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं. मुकेश अंबानी के जुड़वां बच्चे आकाश और ईशा अंबानी हैं और उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी हैं. मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी हैं. आकाश अंबानी जियो के प्रमुख हैं और ईशा रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज का मैनेजमेंट करती हैं. मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी एनर्जी बिजनेस की देखरेख करते हैं. 


ये भी पढ़ें


क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका, बिल पेमेंट में देरी पर 50 परसेंट तक लगेगा ब्याज, SC का कड़ा आदेश