PAN 2.0 Update: आसमानी रंग के प्लास्टिक कार्ड पर काले अक्षरों में छपी आपके करदाता होने की पहचान जल्दी ही पुरानी कहानी हो जाएगी. जी हां, बात नए पैन कार्ड की हो रही है. पैन कार्ड के नए अवतार की. यह कोई प्लास्टिक कार्ड नहीं होगा. न ही आप उसे अपनी जेब में रख कर घूम सकेंगे. उसे अंगुलियों से छू कर महसूस करना भी संभव नहीं होगा. नजरों में भी उसकी इबारतें नहीं आएंगी. पर उसमें आपकी पहचान का हर सबूत इतना सटीक होगा कि सरकारी एजेंसियों से लेकर कारोबारियों तक को आपकी पहचान के कानूनी ठिकाने के रूप में उसे स्वीकार करना ही होगा.
पैन यानी परमानेंट एकाउंट नंबर (Permanent Account Number) अभी तक आयकर से संबंधित व्यवहार के लिए य़ूनिक आईडी की तरह इस्तेमाल किया जाता है. पर अब नजरों में नहीं आने वाले पैन कार्ड का नया अवतार पैन 2.0 पूरी तरह से आभासी (virtual) है. पूरी तरह से डिजिटल यह पैन कार्ड का नया वर्जन केवल यूनिक क्यूआर कोड के जरिए आपके आयकर दाता के रूप में सही पहचान को साबित करेगा. पिछले सप्ताह भारत सरकार की ओर से लिए गए फैसले के तहत यह आधार कार्ड की तहत वैध दस्तावेज के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा. अभी तक पैन कार्ड को यह दर्जा हासिल नहीं था.
पैन 2.0 यानी नए डिजिटल पैन कार्ड का उपयोग आप होटल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि में प्रवेश के लिए भी पहचान के पते के तौर पर कर सकते हैं. यहां तक कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन, डायरेक्ट आईडेंटिफिकेशन नंबर या कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए भी इसका उपयोग अपनी पहचान के तौर पर कर सकेंगे. पैन 2.0 का यह यूनिक क्यूआर कोर्ड आपके ईमेल पर आएगा.
इसके लिए आपको लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाकर आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें