(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAN-AADHAAR Link: पैन और आधार को लिंक करना आप भी सीखें, गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे गए तरीकों में से एक रहा
PAN-AADHAAR Link: अपने पर्मानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN को आधार से लिंक कराने के लिए आपके पास कई ऑप्शंस हैं तो यहां हम ऑनलाइन तरीके के बारे में बता रहे हैं.
How to link PAN with Aadhaar: देश में इस समय Pan Card और Aadhar Card को लिंक करना आपके लिए बेहद जरूरी हो चुका है. PAN Card और Aadhaar को लिंक करने की अंतिम तारीख यूं तो 31 मार्च 2022 कर दी गई है लेकिन आप आखिरी तारीख के चक्कर में ना पड़कर इसे जल्दी ही लिंक करा लेंगे तो आसानी होगी. आपके लिए ये काम करना आसान भी है क्योंकि ये ऑनलाइन माध्यम से भी लिंक हो जाता है. यहां पर हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.
Google पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले लिंक में से एक
इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई बातों में से एक पैन को आधार से लिंक करने की बात भी रही है. लोगों ने जमकर गूगल सर्च इंजन पर इसके लिए सर्च किया. हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह रही कि पहले इन दोनों डॉक्यूमेंट को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 थी.
SBI Home Loan: स्टेट बैंक के होम लोन पर टॉप अप लोन सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा, काम की खबर यहां लें
PAN Card और Aadhaar को लिंक करने के लिए ये स्टेप्स करें
Pan Card को Aadhar Card को आपस में लिंक कराने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट को खोलें.
इनकम टैक्स पोर्टल के बाईं तरफ Link Aadhar का ऑप्शन दिखेगा तो इसे क्लिक करें.
लिंक आधार को क्लिक करने के बाद डिटेल्स भरने का ऑप्शन आएगा जिसमें अपनी सारी डिटेल भरनी होगी.
इसी पेज पर कुछ ऑप्शन आएगा जिसमें पैन नंबर, आधार नंबर भरना होगा तो उसे भर दें.
सभी डिटेल्स भरने के बाद Captcha कोड भरें और इसके बाद Link Aadhar पर क्लिक करें.
ये क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.
Share Market Update: खरीदारी की बदौलत लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार