PAN और AADHAAR लिंक नहीं कराया तो देनी होगी पेनल्टी, जानें क्या है आखिरी तारीख और लेट फीस
PAN Aadhaar Link Last Date: अगर आपने पैन और आधार को लिंक कराने की आखिरी तारीख यानी 31 मार्च 2022 मिस कर दी तो आपको एक हजार रुपये की पेनल्टी तो देनी ही होगी, आपके कई वित्तीय काम भी अटक जाएंगे.
![PAN और AADHAAR लिंक नहीं कराया तो देनी होगी पेनल्टी, जानें क्या है आखिरी तारीख और लेट फीस PAN and AADHAAR Card link is mandatory otherwise you have to give Penalty PAN और AADHAAR लिंक नहीं कराया तो देनी होगी पेनल्टी, जानें क्या है आखिरी तारीख और लेट फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/d27d4ddfd9f42a53a278eaae72886980_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAN Aadhaar Link: देश में PAN और आधार (AADHAAR) लिंक कराने के लिए बार बार तारीख आगे बढ़ाई गई है और फिलहाल इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. इस आखिरी तारीख तक आधार को पैन से लिंक नहीं कराते हैं तो अब 1000 रुपये रुपये लेट फीस (Late Fees) चुकानी होगी.
पैन कार्ड (PAN Card) होल्डर्स को अपना परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) 31 मार्च, 2021 तक अपने आधार कार्ड नंबर के साथ जोड़ने की आखिरी तारीख आने से पहले ही ये काम कर लें क्योंकि ऐसा न करने पर आपके कई वित्तीय काम रुक सकते हैं.
अन्य नुकसान भी हैं संभव
अगर आप तय डेडलाइन तक अपना आधार और पैन लिंक नहीं कराते हैं तो आपको और भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पैन कार्ड धारक के लिए आधार को लिंक कराना बेहद जरूरी है वर्ना उसका पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा. पैन कार्ड इनवैलिड होने से आयकर भरना मुमकिन नहीं होगा वहीं कई अन्य काम भी रुक जाएंगे मसलन बैंक खाता नहीं खुलवा सकेंगे. म्यूचुअल फंड, स्टॉक ट्रेडिंग वगेरह काम भी रुक जाएंगे.
इनकम टैक्स एक्ट में शामिल है लेट फीस के प्रावधान वाला सेक्शन
इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) में हाल में शामिल सेक्शन 234H के मुताबिक, यदि कोई पैन कार्ड होल्डर डेडलाइन तक या पहले अपने पैन को आधार कार्ड के साथ लिंक करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें लेट फीस के रूप में 1000 रुपये चुकाने होंगे.
हरेक पैन कार्ड धारक के लिए जरूरी है कि अपने आधार के साथ पैन को लिंक करा लें और पैन आधार लिंकिंग डेडलाइन चूक जाने से जुड़ी पेनल्टी देने से बचें.
ये भी पढ़ें
Air India ने पैसेंजर्स को दी बड़ी राहत, कोविडकाल में Free में करवा पाएंगे फ्लाइट से जुड़ा ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)