PAN Card Correction Process: पैन कार्ड (PAN Card) आजकल के समय में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. हर जरूरी काम के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) भरने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying Tips), ज्वेलरी खरीदने (Jewellery Buying), डीमैट अकाउंट खोलने, ट्रेडिंग करने आदि सभी कामों के लिए आधार और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.


बिना पैन कार्ड के आप बैंक में खाता तक नहीं खोलते हैं. इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण पैन को बिल्कुल अपडेट रखना बहुत जरूरी है.  कई बार पैन कार्ड बनवाते वक्त इसमें कुछ गलतियां जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि में गलती हो जाती है. ऐसे में आपको कई बार इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) लोगों को पैन को अपडेट करने की सुविधा देता है.


अगर आपके पैन कार्ड में भी गलत नाम या डेट ऑफ बर्थ (PAN Card Date of Birth Update) दर्ज हो गया है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं. आप घर बैठे ही पैन को अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आप पैन कार्ड को आसानी से अपडेट कर सकते हैं-


इस तरह पैन कार्ड को करें अपडेट-
1. अगर आपके आधार में कोई गलत जानकाकी दर्ज हो गई है तो उसे ठीक करने के लिए आप पैन कार्ड को अपडेट करने की साइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर विजिट करें.
2. इसके बाद आप राइट साइड में Application Type पर क्लिक करके उसमें Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card को चुनें.
3. इसके बाद पैन कार्ड टाइप को सेलेक्ट करें.
4. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें.
5. इसके बाद Captcha दर्ज करें.


पैन कार्ड अपडेट के लिए देना होगा शुल्क
इसके बाद इस फॉर्म को जमा करने से पहले आपको पैन कार्ड अपडेट के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. पैन को अपडेट करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अगर आप विदेश में रहते हैं तो इस काम के लिए 1020 रुपये का शुल्क देना होगा. आप यह पेमेंट नेट बैंकिंग (Net Banking), क्रेडिट (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) आदि से कर सकते हैं. फीस देने के बाद आपको टोकन नंबर जारी होगा जिसे दर्ज करें. इसके बाद आपका पैन अपडेट हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड में निवेश करके निवेशकों की हुई चांदी! 3 साल में पैसा हुआ डबल


Fact Check: क्या 12 घंटे के अंदर हाईवे से वापस लौट आने वालों को नहीं देना टोल टैक्स? जानिए इस वायरल दावे की सच्चाई