PAN Card Full Form: पैन कार्ड में PAN का फुल फॉर्म क्या होता है? इस पर छपी गांधी की तस्वीर के बारे में भी जानिए
PAN Card Full Form: पैन कार्ड पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर वही है जो भारतीय मुद्रा (रुपया) पर देखने को मिलती है. ये तस्वीरें एक प्रसिद्ध फोटोग्राफ ने 1946 में ली थी.
PAN Card Full Form: पैन कार्ड भारत में वित्तीय लेन-देन और पहचान से जुड़ा एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. बैंक या पैसे से जुड़ा कोई भी काम बिना पैन कार्ड से संभव नहीं है. यही वजह कि जब भी आप बैंक अकाउंट खुलवाने जाते हैं या टैक्स से जुड़ा कोई काम करने जाते हैं तो सबसे पहले आपसे पैन कार्ड मांगा जाता है. चलिए, अब जानते हैं कि आखिर PAN का फुल फॉर्म क्या होता है और पैन कार्ड पर छपी गांधी जी की तस्वीर कहां से ली गई है.
पैन कार्ड पर गांधी जी की तस्वीर
पैन कार्ड के डिज़ाइन में महात्मा गांधी की तस्वीरें दोनों तरफ देखने को मिलती हैं, जो इसको खास बनाती है. दरअसल, महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं और उनके आदर्शों को भारत के हर नागरिक के लिए प्रेरणा माना जाता है. यही वजह है कि उनके योगदान को सम्मान देने और पैन कार्ड को भारतीय पहचान का प्रतीक बनाने के लिए उनकी तस्वीर को डिज़ाइन में शामिल किया गया है.
इसके अलावा, पैन कार्ड में गांधी जी की तस्वीर को एक सुरक्षा विशेषता के रूप में भी शामिल किया गया है. दरअसल, इससे पैन कार्ड की नकल करना मुश्किल हो जाता है और इसका इस्तेमाल फर्जीवाड़े को रोकने में मदद करता है.
गांधी जी की खास तस्वीर
पैन कार्ड पर छपी महात्मा गांधी की तस्वीर वही है जो भारतीय मुद्रा (रुपया) पर देखने को मिलती है. ये तस्वीरें एक प्रसिद्ध फोटोग्राफ ने 1946 में ली थी. उस फोटोग्राफर का नाम अल्फ्रेड एबेल था. माना जाता है कि 1996 में पहली बार भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की इस तस्वीर को जगह दी गई थी. इसके बाद इसे कई अन्य आधिकारिक दस्तावेजों में भी इस्तेमाल किया गया.
पैन कार्ड में PAN का मतलब क्या है
वित्तीय लेन-देन और पहचान से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड में PAN का फुल फॉर्म है पर्मानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number). यानी एक नंबर जो आपके सभी वित्तीय लेन-देन से जुड़ा हो सकता है. यही वजह है कि सरकार आपके पैन नंबर के आधार पर आपके सभी वित्तीय लेन-देन को ट्रेस कर लेती है.
ये भी पढ़ें: New IPO: जनवरी 2025 का IPO, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख, नए साल में पैसा रखें तैयार