Pan Card अप्लाई करने के काफी दिन बाद भी नहीं मिला कार्ड, न हों परेशान, इस तरह चेक करें स्टेटस
पैन कार्ड किसी भी तरह के वित्तिय लेन देन के लिए सबसे ज्यादा यूज होता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल आपको बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर आईटीआर फाइल (ITR Filling) करने तक के लिए किया जाता है.
मार्च का महीना कल से शुरू होने वाला है. ऐसे में आपको इस महीने तक कई वित्तिय काम (Financial Work) पूरे करने होगें. ऐसे में हर वित्तिय काम को पूरा करने के लिए आपको पैन कार्ड (PAN Card) की जरूरत होती है. किसी भी जगह नौकरी मिलने के बाद आपसे सबसे पहले HR पैन कार्ड की मांग करता है.
पैन कार्ड किसी भी तरह के वित्तिय लेन देन के (Financial Transactions) लिए सबसे ज्यादा यूज होता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल आपको बैंक अकाउंट खुलवाने (Account Opening) से लेकर आईटीआर फाइल (ITR Filling) करने तक के लिए किया जाता है. ऐसे में पैन कार्ड न होने पर कई तरह के हमारे वित्तिय काम (Financial Work) रूक जाते हैं.
ऐसे में बच्चों के 18 साल के होने के बाद आप जल्द से जल्द उनका पैन कार्ड जरूर बनवा दें. इससे बाद में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. गौरतलब है कि अगर कोई बच्चा 18 साल से कम की उम्र में बिजनेस (Business) करता है तो अपने माता-पिता की देखरेख वह भी आपना पैन कार्ड बमवा सकता है. 18 साल के बाद माइनर पैन कार्ड को बदल दिया जाता है. ऐसे में अगर यह जरूरी कार्ड कहीं खो जाए तो बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लेकिन, आप पैन कार्ड के डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate PAN Card Apply) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपने पैन कार्ड गुम होने के बाद डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है लेकिन, अभी तक वह कार्ड आपको नहीं मिला है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे पैन कार्ड का स्टेटस चेक (Process to Check PAN Card Status) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने का आसान ऑनलाइन प्रोसेस-
-पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindia.gov.in/pages/pan.aspx पर जाएं.
-इसके बाद आपको Instant PAN through Aadhaar ऑप्शन को Select करना होगा.
- Check Status of PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-आगे के पेज पर आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा जिसे आप फील करें.
-इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
-इस ओटीपी को आप पेज पर फील करें.
-ओटीपी फील करते ही Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
-आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें-
मार्च के महीने में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद! बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट