PAN Card खो गया है तो Aadhaar Card की मदद से इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर पाएं डुप्लीकेट कार्ड
Duplicate PAN Card: हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से आधार कार्ड की मदद से अपना डुप्लीकेट कार्ड बनवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.
PAN Card is Lost, Follow These Tips: परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) हमारे सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. अगर यही पैन कार्ड खो जाए तो कई बार हमें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके कारण कई बार हमारे काम रुक जाते हैं. यह एक बहुत जरूरी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन डॉक्यूमेंट (Financial Transaction Document) होता है. अगर आपका भी पैन कार्ड खो गया है (PAN Card Lost) तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप आसानी से आधार कार्ड (Aadhaar Card) की मदद से अपना डुप्लीकेट कार्ड (Duplicate PAN Card) बनवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में-
आधार कार्ड की मदद से इस तरह पाएं पैन कार्ड
1. अपने गुम हुए पैन कार्ड को पाने के लिए सबसे पहले आप TIN-NSDL जो कि Income Tax Department की वेबसाइट पर जाएं.
2. वहां आपको बहुत सी जानकारियां जैसे पैन नंबर (PAN Number), आधार नंबर (Aadhaar Number), अपनी जन्म तिथि (DOB) और जीएसटी नंबर (GSTIN) भरना होगा.
3. इसके बाद आपको 'Terms and conditions' पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपको Captcha पर क्लिक करके उसे भरना होगा.
5. फिर आपको Submit ऑप्शन चुनना होगा.
6. अब आपको ओटीपी (OTP) को फिल करना होगा.
7. इसके बाद आप 'Validate' बटन पर क्लिक करें जो मैसेज आपके आधार पर भेजेगा.
8. इसके बाद आप आधार की मदद से आपके पैन कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट आउट ले सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आधार की मदद से डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Download: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना इस तरह डाउनलोड करें आधार, जानें सभी स्टेप्स