PAN Card एक्टिव है या इनएक्टिव ? करना है पता तो फॉलो करें यह प्रोसेस, चुटकियों में होगा काम
ऐसे में आप आज ही पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के स्टेटस को चेक कर लें. वरना बाद में आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पैन इनवैलिड होने की स्थिति में आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.
पैन कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी वित्तीय डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आजकल पैन कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर वित्तीय जरूरतों में किया जाता है जैसे प्रॉपर्टी खरीदना, बैंक अकाउंट खोलना, निवेश करना, ज्वेलरी खरीदना आदि सभी जगह पर इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो जल्द से जल्द इसे आज ही लिंक कर लें.
1 अप्रैल 2022 से पैन कार्ड को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है.आज आधार और पैन कार्ड लिंक न कराने पर आपको बाद में तगड़ा जुर्माना देना पड़ेगा. इसके साथ ही पैन कार्ड भी इनएक्टिव कर दिया जाएगा. लेकिन, कई बार पैन को आधार से लिंक करने के बाद भी वह लिंक नहीं हो पाता है और इस कारण पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा.
ऐसे में आप आज ही पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के स्टेटस को चे कर लें. वरना बाद में आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पैन इनवैलिड होने की स्थिति में आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा आप शेयर मार्केट पर ट्रेंडिंग पर भी रोक लगा दी जाएगी. इसके साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश, पोस्ट ऑफिस में निवेश आदि में भी निवेश पर रोक लग जाएगी. बिना पैन कार्ड के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे. इस परेशानियों से बचने के लिए हम आपको पैन और आधार के लिंक का स्टेटस चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
इस तरह पैन कार्ड और आधार लिंक का स्टेटस चेक करें-
-पैन कार्ड का आधार से लिंक करने का स्टेटस चेक करने के लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करें.
-इसके बाद आपको Know Your Pan के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगी जिस पर आपको अपना नाम, नंबर, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.
-इसके इसे Submit कर दें.
-आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें.
-इसके बाद आपका पैन नंबर, नाम, वार्ड नंबर और एक रिमार्क लिखा आएगा.
-इस रिमार्क में चेक करें कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं.
ये भी पढ़ें-
रेलवे टिकट पर सीनियर सिटीजन को कब मिलेगी छूट? रेल मंत्री ने इस मामले पर दिया संसद में जवाब
पीएफ अकाउंट होल्डर्स को EPFO ने किया आगाह, भूलकर भी न करें यह काम, नहीं तो हो जाएंगे ठगी के शिकार