कहीं आपके PAN Card पर किसी दूसरे ने तो नहीं लिया लोन, इस तरह चेक करें पैन की History
जालसाजी के मामलों से बचने के लिए हर व्यक्ति को आपने पैन कार्ड की हिस्ट्री समय-समय पर जरूर चेक करनी चाहिए. इससे आपको यह पता चलता है कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके कार्ड का इस्तेमाल कर लोन तो नहीं ले रहा है.
पैन कार्ड आजकल सबसे जरूरी वित्तिय डॉक्यूमेंट्स (Financial Documents) में से एक है. बैंक में अकाउंट (Bank Account) खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स फॉइल (Income Tax File) करने तक, लोन लेने से लेकर प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying) तक हर जगह फाइनेंशियल काम (Financial Work) के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. पैन कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) का जालसाज जमकर दुरुपयोग भी करने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी कई शिकाते मिली है जहां किसी दूसरे के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर कंपनी ने किसी और को लोन दे दिया है. पिछले कुछ दिनों में चेन्नई में एक घटना सामने आई है जहां किसी दूसरे व्यक्ति ने किसी दूसरे का पैन कार्ड यूज करके लोन ले लिया. इस पूरे मामले कथित तौर पर स्टार्टअप कंपनी धनी (Dhani) का नाम सामने आ रहा है.
इस तरह के जालसाजी के मामलों से बचने के लिए हर व्यक्ति को आपने पैन कार्ड की हिस्ट्री (PAN Card History) समय-समय पर जरूर चेक करनी चाहिए. इससे आपको यह पता चलता रहता है कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लोन तो नहीं ले रहा है. पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक (PAN Card History Check) करने पर कोई भी अपरिचित एंट्री दिखने पर आप तुरंत शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. तो चलिए हम आपको आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं.
पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करने का तरीका (Process to Check PAN Card History)-
-पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के लिए आप सबसे पहले सिबिल पोर्टल https://www.cibil.com/ पर क्लिक करें.
-यहां Subscription Plan चुनकर DOB, मोबाइल नंबर और आपना ईमेल एड्रेस फिल करें.
-इसके बाद आपना पासवर्ड create करें.
-इसके बाद इनकम टैक्स आईडी (Income Tax ID) create करें और पैन नंबर भी दर्ज करें.
-इसके बाद सवालों के जवाब दें.
-इसके बाद पूरा पेमेंट करें.
-इसके बाद आपने अकाउंट की तरफ बढ़ें.
-इसके बाद फिस से आईडी और पासवर्ड (Password) से अकाउंट में लॉगइन करें.
-इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इसमें डिटेल भरें.
-इसके बाद आपको अपना सिबिल स्कोर CIBIL Score) दिखने लगेगा.
अगर आपको अपने पैन कार्ड की History में कुछ गड़बड़ी दिखती है तो जल्द से जल्द इसकी शिकायत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर करें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेन की पटरियों और प्लेटफॉर्म के किनारे सेल्फी लेना आपको पहुंचा सकता है जेल! रेलवे ने बनाया ये नियम
SBI खाताधारक जल्द निपटा लें ये जरूरी काम! वरना डेडलाइन खत्म होने के बाद होगी परेशानी