PAN Card की धुंधली फोटो को करना चाहते हैं चेंज तो फॉलो करें यह आसान प्रोसेस, चुटकियों में हो जाएगा काम
कई बार पैन कार्ड की फोटो धुंधली हो जाती है. ऐसे में कई बार फोटो न मैच करने की स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे पैन कार्ड की फोटो को आप बदल सकते हैं.
पैन कार्ड आजकल के समय में सबसे महत्वपूर्ण वित्तिय डॉक्यूमेंट्म में से एक हैं.पैन कार्ड का इस्तेमाल आजकल हर जगह होने लगा है. यह प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर ज्वेलरी खरीदने तक, बैंक में अकाउंट खुलवाने, किसी तरह का निवेश करने, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने आदी सभी जगहों पर किया जाता है. बिना पैन कार्ड के आप किसी तरह का वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते हैं.
बता दें कि पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा किया जाता है. यह एक 10 नंबर का यूनिक आईडी है जिसमें हमारी कमाई और टैक्स का पूरा ब्योरा दर्ज होता है. पैन कार्ड की उपयोगिता के कारण इसकी सभी जानकारी को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. कई बार कार्ड बनवाते वक्त पैन कार्ड की फोटो धुंधली हो जाती है. ऐसे में कई बार फोटो न मैच करने की स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे पैन कार्ड की फोटो को आप बदल सकते हैं-
पैन कार्ड की धुंधली फोटो इस तरह बदलें-
पैन कार्ड की फोटो बदलने के लिए आप सबसे पहले NDLS की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
यहां आपको Application Type ऑप्शन पर क्लिक करें.
Correction और Changes ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको सरी जानकारी फिल करनी होगी.
यहां आपसे नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि सभी डिटेल्स मांगे जाएंगे जिसे आपको फिल करना होगा.
इसके बाद Captcha फिल करके Submit बटन पर क्लिक करें.
आगे आपको केवाईसी करवानी होगी.
केवाईसी पूरी होने के बाद आपको फोटो चेंज वाले ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
फिर एक आईडी प्रूफ जमा अपलोड करके Decleration ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपको 101 रुपये जमा करने होगें फोटो चेंज करने के लिए. पैसे आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि किसी भी तरीके से पेमेंट कर सकते हैं.
इसके बाद 15 नंबर का एक Enrollment नंबर मिल जाएगा.
इसका Print out निकालकर रख लें.
इसके बाद इस नंबर को नकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट भेज दें.
आपकी फोटो पैन में अपडेट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
खत्म हो गया है गैस सिलेंडर, इन चार तरीकों से फटाफट घर बैठे करें बुकिंग
छोटे निवेश में किचन से जुड़ा यह बिजनेस करें शुरू, कुछ ही महीनों में होगा लाखों का रिटर्न