PAN Card Update: शादी के बाद महिलाओं को अपना सरनेम पैन में करना अपडेट तो फॉलो करें ये प्रोसेस! जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
PAN Card: आपको बता दें कि पैन कार्ड में नाम में किसी तरह का बदलाव करने पर आपको शुल्क देना होगा. यह भारत और देश से बाहर रहने वाले लोगों के लिए अलग-अलग है.
PAN Card Update Process: आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं जिसकी जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है. पैन कार्ड आजकल के समय में एक जरूरी फाइनेंशियल दस्तावेज है जिसकी जरूर बैंक में खाता खुलवाने, ज्वेलरी खरीदने, प्रॉपर्टी खरीदने (Property Buying Tips), शेयर मार्केट में निवेश करने, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने जैसे कामों को पूरा करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. पैन कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है. शादी के बाद बहुत सी महिलाएं अपना सरनेम चेंज कर लेती हैं. ऐसे में अपने चेंज हुए सरनेम को पैन कार्ड में अपडेट करना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपको बहुत नुकसान हो सकता है क्योंकि पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है. बिना इसके आपके बहुत सारे काम रुक सकते हैं. अगर आप पैन में अपना सरनेम अपडेट करना हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-
शादी के बाद अपना सरनेम इस तरह पैन में करें अपडेट-
1. इसके लिए आप इसकी आधिरकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करें.
2. आगे आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
3. यहां दिए गए फार्म में आपको मांगी गई सारी जानकारी फील करें.
4. फॉर्म फील करने के बाद इसे आप ऑनलाइन जमा कर दें.
5. फिर आपको उस सेल का चुनाव करें जो आपके नाम के सामने बना हो और उसमें अपना पैन नंबर मेंशन करें.
6. फिर ऊपर दी गई जानकारी को वेरीफाई करें.
7. इसके बाद जानकारी को वैलिड करना होगा.
8. आखिर में आपको इसे Submit करना पड़ेगा.इसके बाद शुल्क जमा करके हार्ड कॉपी जमा करनी होगी.
सरनेम चेंज करने पर देना होगा इतना शुल्क
आपको बता दें कि पैन कार्ड में नाम में किसी तरह का बदलाव करने पर आपको शुल्क देना होगा. यह भारत और देश से बाहर रहने वाले लोगों के लिए अलग-अलग है. अगर आप देश में रहते हैं तो सरनेम चेंज करने के लिए आपको 110 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं विदेश में रहने वाले लोगों को सरनेम चेंज करने पर 1020 रुपये का शुल्क देना होगा. यह शुल्क आप लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking) आदि किसी भी ऑप्शन से जमा कर सकते हैं. इसके बाद आपके पैन कार्ड में नाम और एड्रेस का बदलाव हो पाएगा.
करनी होगी हार्ड कॉपी जमा
पेमेंट करने के बाद आपको PAN एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके इसे फिल करके जमा करना होगा. इस फॉर्म को फिल करके के बाद आपको दो 2 पासपोर्ट साइज फोटो चिपाकर इसमें अपना साइन करना होगा. इसके साथ ही कोर्ट से सरनेम चेंज होने का डॉक्यूमेंट आपको इस फॉर्म के साथ सेल्फ अटेस्ट करके देना होगा. इसके बाद इसे NSDL के ऑफिस भेजना पड़ेगा. इसके बाद आपके घर के ऐड्रेस पक नया पैन कार्ड आ जाएगा जिसमें आपका सरनेम चेंज होगा.
ये भी पढ़ें-