GST Rate Hike: जब से पैक्ड फूड आईटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लागू हुआ तब से सोशल मीडिया पर पनीर बटर मसाला खूब ट्रेंड कर रहा है. दही, पनीर जैसे पैक्ड फूड आईटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है. जिससे पनीर बटर मसाला खाने वालो को झटका लगा है. क्योंकि जीएसटी लगने के चलते पनीर बटर मसाला का महंगा होना तय माना जा रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर #PaneerButterMasala ट्रेंड कर रहा है. और यूजर्स अपनी खीझ मिटाने के लिए मेमे शेयर कर रहे हैं. 


पनीर बटर सलाना कर रहा ट्रेंड
कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने जीएसटी को लेकर ट्वीटर पर एक मेमे शेयर करते हुए लिखा, "मुझे नहीं पता कि इन शानदार व्हाट्सएप फॉरवर्ड कौन तैयार करता है. लेकिन बहुत कम जोक्स है जो जीएसटी की मूर्खता इस प्रकार पेश करता है. जीएसटी रेट में बढ़ोतरी को शशि थरुर मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि जब ज्यादातर भारतीय आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं ऐसे समय में जीएसटी दर में बढ़ोतरी बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. 







जीएसटी रेट बढ़ने से बढ़ी महंगाई 
दरअसल ब्रांडेड या पैक्ड लेबल्ड चावल, आटा, दाल, दही, लस्सी जैसी खाने पीने की चीजों पर 18 जुलाई 2022 से 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है. 28 से 29 जून को चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी जहां ये निर्णय लिया गया था. जीएसटी काउंसिल के फैसले की आलोचना की जा रही है लेकिन वित्त मंत्री ने अपने सफाई में कहा कि इस फैसले को लेने के लिए गैर-एनडीए शाषित राज्यों की भी सहमति थी. 


ये भी पढ़ें


Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टपोलियो में शामिल किया ये ऑटो स्टॉक, क्या आपके पास है ये शेयर


TDS Claiming Process: ज्यादा कटा है आपका TDS तो ऐसे करें रिफंड के लिए क्लेम, सारा पैसा मिलेगा वापस, जानें प्रोसेस