Paradeep Phosphates IPO: अगर आपका कल शेयर मार्केट में पैसा लगाने का प्लान है या फिर आप भी आईपीओ (IPO News) में पैसा लगाने से चूक गए हैं तो नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) आपके लिए कमाई का मौका लेकर आ रही है. कंपनी का आईपीओ 17 मई यानी कल सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो जाएगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1502 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. 


1004 करोड़ के जारी होंगे नए शेयर्स
आपको बता दें इस इश्यू के तहत 1004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और शेष शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत जारी होंगे. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-यूरिया और डीएपी बनाने वाली कंपनी है. कंपनी अपने प्रोडक्ट की बिक्री मार्केट में जय किसान-नवरत्न और नवरत्न के ब्रांड नाम से करती है.


आइए चेक कर लें आईपीओ की डिटेल्स-



  • पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ (Paradeep Phosphates Ltd) 

  • कब होगा ओपन - 17 मई 2022

  • कब होगा बंद - 19 मई 2022

  • प्राइस बैंड - 39 - 42 रुपये प्रति शेयर

  • मिनिमम निवेश - 13,650 रुपये

  • लॉट साइज - 350 शेयर्स

  • इश्यू साइज - 1501 करोड़


कौन होंगे कंपनी के लीड मैनेजर्स?
आपको बता दें कंपनी के लीड मैनेजर्स की लिस्ट में एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स प्राइवेट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट के नाम शामिल हैं. 


कब हो सकता है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के शेयर्स का अलॉटमें 24 मई को हो सकता है. वहीं, 27 मई को बाजार में लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है. 


कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
आपको बता दें कंपनी इन पैसों के जरिए गोवा फैसिलिटी के अधिग्रहण के कुछ हिस्से को फाइनेंस करेगी. इसके साथ ही कर्ज को चुकाने और कॉरपोरेट काम को निपटाने में पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें:
Stock Market: बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 15800 के पार


Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफर, 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें पहुंची रिकॉर्ड लेवल पर