Paradeep Phosphates IPO: आज नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) का आईपीओ बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ है. कंपनी का आईपओ 17 मई से लेकर 19 मई तक ओपन रहेगा. अगर आप आज पैसा नहीं लगा पाएं तो आपके पास दो दिन का समय और है. बता दें पहले दिन आईपीओ 29 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. 


पहले दिन कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ?
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 26,86,76,858 शेयरों की पेशकश पर 7,86,87,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं. खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व आरक्षित हिस्से को 57 फीसदी का अभिदान मिला और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में छह फीसदी का अभिदान मिला.


1,004 करोड़ का होगा फ्रेश इश्यू
आपको बता दें आईपीओ के तहत 1,004 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और पारादीप के प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 11,85,07,493 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आए हैं. आईपीओ के माध्यम से सरकार कंपनी में 19.55 फीसदी की हिस्सेदारी बेचेगी. पारादीप फॉस्फेट्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटाए.


आइए चेक कर लें आईपीओ की डिटेल्स-



  • पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ (Paradeep Phosphates Ltd) 

  • कब होगा बंद - 19 मई 2022

  • प्राइस बैंड - 39 - 42 रुपये प्रति शेयर

  • मिनिमम निवेश - 13,650 रुपये

  • लॉट साइज - 350 शेयर्स

  • इश्यू साइज - 1501 करोड़


कौन हैं कंपनी के लीड मैनेजर्स?
आपको बता दें कंपनी के लीड मैनेजर्स की लिस्ट में एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स प्राइवेट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट के नाम शामिल हैं. 


कब हो सकता है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के शेयर्स का अलॉटमें 24 मई को हो सकता है. वहीं, 27 मई को बाजार में लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है. 


कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
आपको बता दें कंपनी इन पैसों के जरिए गोवा फैसिलिटी के अधिग्रहण के कुछ हिस्से को फाइनेंस करेगी. इसके साथ ही कर्ज को चुकाने और कॉरपोरेट काम को निपटाने में पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:
PNB के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्दी से इस ऐप पर कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा बड़ा फायदा


IPO News: 14,000 लगाकर कमाई करने का मौका, कल आ रहा शानदार मौका, जल्दी से चेक करें डिटेल्स