IPO Update: देश के आईपीओ मार्केट में बहार ही बहार है. लगातार एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. अब ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी फार्मइजी (PharmEasy) भी आईपीओ लाने जा रही है. फार्मइजी की पैरेंट कंपनी एपीआई होल्डिंग्स (API Holdings) भी अब आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए सेबी (SEBI) में डीआरएचपी (DRHP) फाइल कर दिया है. आईपीओ लाने के लिए के लिए ये बेहद जरूरी कदम होता है.


इश्यू साइज


कंपनी नए शेयर जारी कर 6,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी प्री-आईपीओ (Pre-IPO Placemeent) प्लेसमेंट के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाने के विकल्प भी तलाश रही है. अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट सफल रहा तो आईपीओ इश्यू का साइज घट सकता है.


ये होंगे बैंकर


इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल, जेएम फाइनेंशियल को बैंकर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा एपीआई होल्डिंग्स की थायरोकेयर के अधिग्रहण की योजना भी चल रही है. कंपनी उसमें मेजॉरिटी हिस्सेदारी बनाए रखेगी. थायरोकेयर डायनॉस्टिक्स क्षेत्र में बड़ा नाम है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Multibagger: संवत 2078 की बाजार में कमाई के साथ शुरुआत, ये रहे अच्छी कमाई वाले 5 शेयर


2027 तक भारत में आ रहीं ये शानदार 16 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जल्द कंपनी पेश करेगी डिटेल्स