Nita Ambani Re-elected as IOC Member: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है. नीता अंबानी को पहली बार साल 2016 में रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी का सदस्य बनाया गया था. इस तरह 8 साल बाद उनको दूसरी बार ये सम्मान मिला है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के लिए भारत की ओर से मेंबर बनने के लिए उनको सभी 93 वोट का समर्थन मिला. 


नीता अंबानी ने मौके के लिए चुना 1.57 लाख रुपये का ब्लेजर


एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी ने इस खास मौके पर पहनने के लिए लग्जरी ब्रांड शनैल के ब्लेजर को चुना. अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो शनैल का शानदार ब्लेजर मूल रूप से 6891 AED (संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी दिरहम) का है. इसे इंडियन करेंसी में देखें तो 1.57 लाख रुपये के बराबर है. हाल ही में 12-14 जुलाई के बीच उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के समारोह के दौरान जहां वो पूरी तरह भारतीय पारंपरिक परिधानों में दिखी थीं, वहीं इस ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट के मुताबिक उन्होंने जो लुक पसंद किया- वो भी चर्चा का विषय बन रहा है.




रिलायंस फाउंडेशन के एक्स हैंडल पोस्ट से नीता अंबानी ने जताया आभार


रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी को इस सम्मान के बारे में रिलायंस फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके जानकारी दी है. उसमें नीता अंबानी के हवाले लिखा गया है कि... "मैं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं राष्ट्रपति थॉमस बाक और आईओसी में अपने सभी सहयोगियों को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. यह पुनर्निर्वाचन न केवल एक व्यक्तिगत मील का पत्थर है, बल्कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव की मान्यता भी है. मैं खुशी और गर्व के इस क्षण को हर भारतीय के साथ साझा करती हूं. भारत और दुनिया भर में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हूं..."






नीता अंबानी का अलग-अलग खेल में बड़ा निवेश


नीता अंबानी के पास आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक मुंबई इंडियन का मालिकाना हक तो है ही. ये फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की फाउंडर और प्रेसिडेंट भी हैं जो इंडियन सुपर लीग (ISL) का संचालन करती है. रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) से 5 स्टार रेटिंग पाने वाली पहली और इकलौती यंग एकेडमी है. क्रिकेट में IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन होने के साथ-साथ ये लीग क्रिकेट टीमों मुंबई एमआई केप टाउन (2022) और एमआई एमिरेट्स (2022) और मुंबई इंडियंस वुमेंस टीम (2023) की सह-मालिक हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Live: सेंसेक्स 600 अंक टूटकर 79600 के नीचे खुला, बैंक निफ्टी ने दिया झटका, TATA मोटर्स फिर उछला