Parliamentary Committee on Indian Railways: रेलवे की सुविधाओं पर एक संसदीय समिति (Parliamentary Committee on Railways) का गठन किया गया था. इस समिति ने 8 फरवरी को अपनी रिपोर्ट (Report on Railways) पेश कर दी है. इस रिपोर्ट में रेलवे के टिकट की ऑनलाइन बिक्री (Online Railway Ticket Booking Through IRCTC) और डिजिटल ऐप (Digital App of Railway) की मदद से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री को लेकर रेलवे के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की है. इसके साथ ही समिति ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के इस क्षेत्र को और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बढ़ने के बाद भी बहुत सी जगहों पर टिकट काउंटरों (Ticket Counter) पर बहुत भीड़ लगती है. ऐसे में डिजिटल ऐप के माध्यम से प्लेटफार्म और रेलवे टिकट (Railway Ticket) की बिक्री को बढ़ाने की जरूरत है.
इसे सारे देश में एक समान लागू करने की जरूरत है. इसके साथ ही समिति का यह भी मानना है कि रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर लगने वाली भीड़ के कारण लोगों के समय की बहुत ज्यादा बर्बादी होती है. इसके साथ ही कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौर में यह संक्रमण को बढ़ाने में मददगार होती है. ऐसे में यात्रियों को ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
रेलवे स्टेशन पर ज्यादा सफाई पर ध्यान देने की जरूरत
आपको बता दें कि संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर भी ध्यान देने को कहा है. समिति ने अपना रिपोर्ट में कहा कि रेलवे परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इसके साथ ही समिति ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर टिकट (Platform Ticket) वेंडिंग मशीन और ATM सर्विस (ATM Services) को भी बेहतर बनाने की जरूरत है जिससे यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं मिल सके. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर साइनबोर्ड (Railway Sign Board) को भी बेहतर बनाने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट में रेलवे के संपूर्ण विकास की बात की गई है.
ये भी पढ़ें-