घरेलू मार्केट में दिसंबर (2020) के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 13.59 फीसदी बढ़ गई. पिछले महीने मांग बढ़ने से पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री बढ़ कर 2,52,998 यूनिट्स पर पहुंच गई. दरअसल कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों का सार्वजनिक परिवहन से परहेज और निजी गाड़ियों को तवज्जो देने से पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी दिख रही है.


वाहनों की बिक्री में 13.6 फीसदी का इजाफा


सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन यानी SIAM के मुताबिक 2019 के दिसंबर महीने में 2,22,728 गाड़ियां बिकी थीं, लेकिन दिसंबर 2020 में गाड़ियों की बिक्री बढ़ कर 2,52,998 यूनिट्स पर पहुंच गईं. अगर टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री को जोड़ लें तो यह ग्रोथ 17.4 फीसदी तक हो सकती है. दरअसल टाटा मोटर्स ने अपनी मासिक बिक्री के आंकड़े SIAM को देना बंद कर दिया है. दिसंबर (2020) में टाटा मोटर्स ने 23,545 यूनिट्स की बिक्री की थी.


टू-व्हीलर्स की बिक्री 7.24 फीसदी बढ़ी


दिसंबर (2020) में टू-व्हीलर्स की बिक्री में भी 7.42 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. इस दौरान इसकी बिक्री 1,127,917 यूनिट्स तक पहुंच गई. स्कूटर की बिक्री 5.59 फीसदी बढ़ कर 3,23,696 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री 6.65 फीसदी बढ़ कर 7,44,237 यूनिट्स तक पहुंच गई. हालांकि इस दौरान थ्री-व्हीलर्स की बिक्री 58.87 फीसदी घट कर 22,126 यूनिट्स रह गई. दरअसल लो बेस की वजह से 2019 की तुलना में दिसंबर, 2020 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में इजाफा 13.59 फीसदी के लगभग हो गया.


Alert ! आने वाले दिनों में बढ़ने वाले हैं TV के दाम, जानिए क्यों पड़ेगी जेब पर मार


दिसंबर में थोक महंगाई दर में गिरावट, चार महीने के न्यूनतम स्तर  पर पहुंची