Passenger Vehicles Sales in April: अप्रैल के महीने में वाहनों की थोक बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. घरेलू बाजार में कारखानों से डीलरों तक यात्री वाहनों की आपूर्ति या थोक बिक्री अप्रैल में चार फीसदी गिर गई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है. सियाम ने बताया है कि आपूर्ति की चुनौतियों की वजह से यह गिरावट देखने को मिली है. 


कितनी घटी बिक्री
घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल, 2021 में 2,61,633 इकाई थी, जो पिछले महीने घटकर 2,51,581 इकाई रह गई. पिछले महीने यात्री कारों की थोक बिक्री 1,12,857 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,41,194 इकाई थी.


यूटिलिटी वाहनों की गिरी बिक्री
आपको बता दें समीक्षाधीन अवधि में यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 1,27,213 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,08,871 इकाई थी. इसी तरह अप्रैल, 2022 में वैन की थोक बिक्री 11,511 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में 11,568 इकाई थी.


दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
बता दें इस अवधि में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 11,48,696 इकाई हो गई. इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई.


जानें क्या बोले सियाम के निदेशक
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘यात्री वाहनों की बिक्री अभी भी अप्रैल, 2017 के आंकड़ों से कम है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल, 2012 के आंकड़ों से कम है.’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा विनिर्माता हाल में रेपो दर में हुई बढ़ोतरी के कारण मांग पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन भी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 
IRCTC दे रहा 3 दिन गुजरात घूमने का मौका, सिर्फ 8,000 रुपये आएगा खर्च, रहने-खाने की सुविधा होगी फ्री


IPO Update: आज ओपन हो गए इन 2 दिग्गज कंपनियों के IPO, करीब 14000 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा, चेक करें डिटेल्स