Indian Railway Concession: रेल किराए में यात्रियों को फिर मिल सकती है छूट, रेल मंत्रालय कर रहा विचार
Ministry of Railway सूत्रों ने कहा कि रेल मंत्रालय इस बारे में विचार कर रहा हैं. रेल यात्रा अब पूरी तरह से सामान्य तौर पर पटरी पर आ गई है.
![Indian Railway Concession: रेल किराए में यात्रियों को फिर मिल सकती है छूट, रेल मंत्रालय कर रहा विचार Passengers can get rebate in rail fare Ministry of Railways is considering Indian Railway Concession: रेल किराए में यात्रियों को फिर मिल सकती है छूट, रेल मंत्रालय कर रहा विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/a5747f4f6dec486d4b2e3899e6b181471658493020_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway Concession to Senior Citizen : रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ट्रेन में मिलने वाले यात्रियों को रेल किराए में छूट देने पर एक बार फिर विचार-विमर्श कर रहा है, जिसके बाद उम्मीद जागी है कि रेल टिकट पर कन्सेशन मिल सकता है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) की और से वरिष्ठ नागरिकों और खिलाड़ियों, पत्रकारों सहित कई श्रेणी के यात्रियों को किराए में छूट मिलती थी. हालांकि ये रियायतें कोरोना काल (Covid-19) महामारी के दौरान ख़त्म कर दिया था. सूत्रों ने कहा कि रेलवे इस बारे में फिर से विचार कर रही हैं.
रिआयती टिकट से पड़ रहा बोझ
लोकसभा (Loksabha) में रेलमंत्री से सवाल पूछा गया था कि सीनियर सिटीजन के लिए फिर से रियायती रेल सफर की शुरुआत कब से सरकार करने जा रही है. रेल मंत्री ने लिखित में संसद में अपना जवाब दिया है. रेलमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दो सालों से पैसेंजर सर्विस से होने वाले आय में काफी कमी आई है और 2019-20 से अभी भी कम है. इससे रेलवे के वित्तीय सेहत पर असर पड़ा है. रेलमंत्री ने कहा कि रेल कंसेशन (Railway Concession) बहाल करने से रेलवे के वित्तीय सेहत पर असर पड़ेगा इसलिए सीनियर सिटीजन समेत सभी कैटगरी के लोगों के लिए रियायती रेल टिकट सेवा बहाल किया जाना संभव नहीं है.
Concession पर विचार
रेल मंत्रालय सूत्रों ने कहा कि, "रेल मंत्रालय इस बारे में विचार कर रहा हैं. रेल यात्रा अब पूरी तरह से सामान्य तौर पर पटरी पर आ गई है. आपको बता दें कि रियायतों को अब तक शुरू नहीं करने पर सरकार को काफी आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा सांसद ने उठाये सवाल
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी वरिष्ठ नागरिकों को टिकटों पर दी जाने वाली रियायत खत्म करने के फैसले पर सवाल उठाया है. वरुण गांधी ने पूछा कि जब सांसदों को रेल किराए पर सब्सिडी मिल रही है, तो इस राहत को 'बोझ' के रूप में क्यों देखा जाता है.
कई कैटगरी के यात्री परेशान
रेल मंत्रालय ने संसद को एक लिखित जवाब में कहा था कि रियायतों के चलते उस पर भारी बोझ पड़ता है. मंत्रालय ने कहा था कि उसकी रेल किराए में छूट को बहाल करने की कोई योजना नहीं है. केवल स्पेशल कैटगरी वाले लोगों को किराए में छूट की सुविधा दोबारा शुरू की है. इनमें 4 श्रेणी के दिव्यांग, 11 कैटगरी के मरीज और और छात्र शामिल हैं. वरिष्ठ नागरिक और खिलाड़ियों के साथ-साथ कई कैटगरी के यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)