Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज 138 ट्रेनें रद्द, 23 का बदला गया रास्ता, देखें लिस्ट
Indian Railway से यात्रा करने जा रहा है, तो सावधान हो जाये. ये खबर आपको घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लेनी चाहिए. रेलवे यातायात में बाधा आने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
Cancelled Train Today 1 August: अगर आप आज भारतीय रेलवे (Indian Railway) से यात्रा करने जा रहा है, तो सावधान हो जाये. ये खबर आपको घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लेनी चाहिए. रेलवे यातायात में बाधा आने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार ट्रेन देरी (Train Running Status) से आने के कारण यात्रा में यात्रियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है. वहीं कई बार ट्रेन रिशेड्यूल या डायवर्ट (Train Rescheduled or Diverted Today's Updates) भी किया गया है, जिसके कारण भी सफर करने वाले लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
आज इतनी ट्रेन रद्द
आज 1 अगस्त 2022 को 138 ट्रेनें रद्द की गई हैं. इनमें 103 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. जबकि 35 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया है. वहीं आज कई ट्रेनों को रिशेड्यूल और डायवर्ट कर दिया है. इनमें 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 23 ट्रेनों को डायवर्ट किया है.
ये है कारण
आपको बता दे के ट्रेन को रद्द करने के पीछे कई तरह के कारण सामने आते हैं. ट्रेन रद्द होने के सामान्य कारणों में खराब मौसम, तकनीकी दिक्कत, पटरियों की मरम्मत जैसे मामले शामिल है. अभी बारिश के मौसम के चलते रेलवे यातायात काफी प्रभावित रहा है. पानी भरने की समस्या से ट्रेनें रद्द या रिशेड्यूल हो जाती हैं. वहीं खराब मौसम भी बाधा पैदा करता है.
ऐसे देखें लिस्ट
आपको रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए इस लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. वहीं रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए इस लिंक https://www.irctchelp.in/train-rescheduled-diverted-today-updates/ पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें
August Bank Holidays: अगस्त में कब-कब नहीं करा पाएंगे बैंकों में काम, जानिए पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट
Financial Changes From Today 1 August: आज से लागू हो गए ये 7 बड़े बदलाव, जानें आप पर कैसा होगा असर