Passport Update: अभी तक आपको अपने पासपोर्ट में कोई भी बदलाव कराने के लिए पासपोर्ट केंद्र (Passport Center) जाने की आवश्कता पड़ती थी, लेकिन अब अपने जीवन साथी का नाम घर बैठे ही अपडेट करने का ऑनलाइन विकल्प आ गया है. इसके बाद फाइनल वेरिफिकेशन के लिए आप पासपोर्ट केंद्र जाने की तारीख (Date) ले सकते है. अमूमन देखा गया है कि जो लोग किसी सुविधा केंद्र या खुद से पासपोर्ट बनने के लिए अप्लाई करते है, उनके फॉर्म में कुछ न कुछ गलतियां हो जाती है, जैसे पत्नी का नाम नहीं लिख पाए, जिसे बाद ठीक कराने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आपको बता दे कि पासपोर्ट नियमों में बदलाव से आम जनता को काफी सुविधा मिल सकेगी. 


नाम जोड़ना, हटाना हुआ आसान
पासपोर्ट बनवाते समय कभी नाम की स्पेलिंग, जन्म की तारीख आदि में गलती हो जाती है. यदि ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. कुछ लोग पासपोर्ट में अपने जीवनसाथी के नाम में भी गलती कर बैठते है. कुछ लोग शादी के बाद इसमें पार्टनर का नाम जुड़वाते है तो कई किसी कारण से पार्टनर का नाम हटवाना चाहते है. अब आप घर बैठे आसानी से जीवनसाथी का नाम जुड़वा या हटवा सकते है.


ये डॉक्यूमेंट जरूरी 
पासपोर्ट में पार्टनर का नाम जोड़ने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. जैसे ओरिजनल  पासपोर्ट, पासपोर्ट की पहली और आखिरी पेज की कॉपी, आब्जर्वेशन पेज, Emigration check requried (ECR), Emigration check not requried (Non-ECR) पेज और पासपोर्ट की शॉर्ट वैलेडिटी आपके पास होना चाहिए. कोई दो 2 तरीकों से अपने जीवनसाथी का नाम जुड़वा सकते है.


पासपोर्ट अहम डॉक्यूमेंट
आम जनता के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, वैसे ही पासपोर्ट भी बेहद जरूरी दस्तावेज है. आपको विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट जरूरी है. इसके बिना आप विदेश नहीं जा सकते है. साथ ही पासपोर्ट का पहचान पत्र के तौर इस्तेमाल भी होता है. पासपोर्ट में लोगों के नाम, पता सहित कई जानकारियां होती हैं. अब आप पोसपोर्ट में आसानी से अपने जीवनसाथी का नाम जोड़ और हटा सकते है.


ऐसे जोड़ें नाम



  • पासपोर्ट सेवा Online Portal पर जाकर खुद को रजिस्टर करें.

  • फिर ID और Password बनाए और log in करें.

  • Apply for a Fresh Passport / Re-issue के link पर click करें.

  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी भरे, फिर submit करें.- अब Pay और schedule appointments पर जाएं.

  • आवेदन रशीद का Print निकालें.

  • निर्धारित तारीख पर अपने Passport office जाकर अंतिम चरण पूरा करें.


ऐसे हटाएं नाम



  • पार्टनर का नाम हटवाने के लिए शुरुआती चरण ऊपर बताए गए हैं वैसे ही करें.

  • Re-issue of passport में Change in existing personal particular पर क्लिक करें.

  • फिर spouse name का विकल्प चुनें और बदलाव करें.

  • इसके बाद तय तारीख को पासपोर्ट सेवा केंद्र Passport Seva Kendra पहुंचे.

  • केंद्र पर डॉक्यूमेंटो की जांच और अपडेटेड डिटेल के साथ नया पासपोर्ट दिया जाएगा.



ये भी पढ़ें


Excise Duty Hike: सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, जानें आप पर असर


Tax Hike On Gold: सोने का आयात हुआ महंगा, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.50 फीसदी किया