(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Passport Verification: सरकार ने दी बड़ी राहत, अब सिर्फ 5 दिन में हो जाएगा पासपोर्ट वेरिफिकेशन, जानिए पूरा प्रॉसेस
Passport Verification Online: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ये काम सिर्फ पांच दिन में ही पूरा हो जाएगा. आइए जानते हैं आप इस सुविधा का कैसे उपयोग कर सकते हैं.
Passport Verification New Facility: पासपोर्ट बनवाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नई सर्विस शुरू की गई है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने mPassport Seva नाम से एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन सिर्फ 5 दिन में पूरा हो जाएगा. पहले वेरिफिकेशन के लिए लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधा एक हफ्ते से भी कम समय में आपके पासपोर्ट वेरिफिकेशन को पूरा कर देगी.
ये सुविधा ऑनलाइन तरीके से होगी. हालांकि ये सुविधा दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए है. पहले इस सुविधा के तहत 15 दिनों तक का इंतजार करना पड़ता था. इस सर्विस से दिल्ली में रहने वाले लोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर और टैबलेट की मदद से पासपोर्ट वेरिफिकेशन करा सकते हैं.
इस सुविधा से आपका काम होगा आसान
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन एवरेज 2000 के करीब आवेदक पासपोर्ट प्राप्त करते हैं और जी20 समिट भी आने वाला है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए एक अलग चुनौती होगी. इसे देखते हुए लोगों को लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़े, ये सुविधा पेश की गई है. यूनियन होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि इससे लोगों का काम और आसान हो जाएगा.
Centre launches ‘mPassport Police App’ to fast tracks passport process, all verifications to take just 5 days now.
— IANS (@ians_india) February 17, 2023
This will streamline the passport verification process and will also help for timely updation and issuance of the passports. pic.twitter.com/xmqBGbqKtt
ऑनलाइन कैसे होगा पासपोर्ट वेरिफिकेशन
- सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इसके बाद इसपर लॉगइन करना होगा.
- अब आपको "Apply for Police Clearance Certificate" पर जाना होगा.
- नए पेज पर पूरी जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद आप अगले स्टेप में पेमेंट और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
- अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद प्रिंटआउट को डाउनलोड कर लें और इसे अपने साथ लेकर जाएं.
- सभी दस्तावेजों के साथ अब आपको स्थानीय पासपोर्ट केंद्र जाना होगा, जहां आपका अपॉइंटमेंट बुक किया गया है.
इन कामों के लिए भी यूज होता है पासपोर्ट
पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे सिर्फ विदेश जाने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कामों के लिए भी यूज किया जाता है. पासपार्ट का उपयोग आप पहचान पत्र, बैंक अकाउंट ओपेन करने और अन्य कामों के लिए भी उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें