नई दिल्ली: सरकार देश के नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने का काम बेहद आसान करती जा रही है. इसी दिशा में आज सरकार ने एक और बड़ी राहत दी है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ऐलान किया है कि अब से पासपोर्ट केवल अंग्रेजी में नहीं बल्कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी होंगे. उन्होंने घोषणा की कि जिन आवेदकों की आयु 8 साल से कम या 60 साल से ज्यादा है उन्हें पासपोर्ट शुल्क (पासपोर्ट फीस) में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी.


फिलहाल पासपोर्ट पर निजी जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही छापी जाती है लेकिन अब से इसमें हिंदी में भी आपकी जानकारी होगी. सुषमा स्वराज पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.


पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं जाना होगा 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर
जैसा कि आपको पता है कि पासपोर्ट सेवा को लेकर केंद्र सरकार ने देश के हर जिले में पासपोर्ट बनाने का बड़ा फैसला किया है. देश में के 800 जिलों के हेड पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट ऑफिस खोले जाएंगे. ''सरकार ने तय किया है कि पासपोर्ट के लिए किसी भी नागरिक को ज्यादा चलना ना पड़े. देश के दूर दराज में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए शहर आना मुश्किल काम होता है.'' यह कदम विदेश मंत्रालय और पोस्ट विभाग ने संयुक्त रूप से उठाया है. डाक विभाग पासपोर्ट बनने के बाद उसकी डिलीवरी भी करेगा.


150 पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए


इस साल 150 पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं, अगले दो साल में सभी 800 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे.'' इससे मुमकिन है कि आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े, क्योंकि सरकार ने हर 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना निकाली है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि 149 नये पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) जल्दी ही शुरू किए जाएंगे.


सुषमा स्वराज ने बताया कि एनडीए सरकार ने 16 पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोले हैं और इसमें पूर्वोत्तर के राज्यों को प्राथमिकता दी गई. मई 2014 में सत्ता में आने के बाद से एनडीए सरकार ने कुल मिलाकर 251 पासपोर्ट सेवा केंद्र और पीओपीएसके खोले हैं या घोषणा की है. इससे पहले देश में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे. अब देश में किसी भी नागरिक को 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर पासपोर्ट सेवाओं के लिए नहीं जाना होगा.


खुशखबरी: अब आपके घर के पास ही बन जाएगा पासपोर्ट


सिर्फ 3 डॉक्यूमेंट के साथ 7 दिनों में बन जाएगा आपका पासपोर्ट!


सुषमा बोलीं- ‘पासपोर्ट बनवाने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा 50 किलोमीटर से दूर’


GOOD NEWS: अब हिन्दी में करें पासपोर्ट के लिए आवेदन


सरकार ने 149 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्रों की घोषणा की