Patanjali Foods Q2 Results: पतंजलि फूड्स का रेवेन्यू रहा 8154 करोड़ रुपये, मुनाफे में 21 फीसदी का उछाल, 8 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का एलान
Patanjali Foods Q2 Results: पतंजलि फूड्स ने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है और 4 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया गया है.
Patanjali Foods Q2 Results: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं और इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 21.38 फीसदी का उछाल आया है. दूसरी तिमाही में कंपनी को 308.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो इससे पहले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 255 करोड़ रुपये रहा था. पतंजलि फूड्स ने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी देने की घोषणा की है. शेयरधारकों को डिविडेंड के भुगतान करने के लिए 4 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया गया है.
पतंजलि फूड्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 8154.19 करोड़ रुपये और EBITDA 493.86 करोड़ रुपये रहा है. फूड और एफएमसीजी सेगमेंट से रेवेन्यू 2303.66 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 15,327.25 करोड़ रुपये रहा है जिसमें EBITDA का मार्जिन 6.06 फीसदी और जबकि पीएटी ( PAT) मार्जिन 3.71 फीसदी बढ़ा है.
कंपनी ने तिमाही नतीजे घोषित करते हुए बताया कि फूड और एफएमसीजी और एडिबल ऑयल सेगमेंट में चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है और रेवेन्यू 4.25 फीसदी के उछाल के साथ 8154 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि पतंजलि ग्रुप के पास कंपनी के आने के बाद EBITDA सबसे ज्यादा 493.86 करोड़ रुपये इस तिमाही में रहा है.
पतंजलि फूड्स ने बताया कि भारी बारिश के चलते कंज्यूमर सेंटीमेंट उदासीन दूसरी तिमाही में देखने को मिला है. इसके बावजूद शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में खपत में शानदार ग्रोथ रहा है. कंपनी ने कहा कि पूरे तिमाही में खाने के तेल की कीमत रेंज में रहने के बावजूद हाल के दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने बताया कि 21 देशों को उसने अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट भी किया है और एक्सपोर्ट रेवेन्यू 34.55 करोड़ रुपये रहा है.
पतंजलि फूड्स के मुताबिक इस तिमाही में बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद 8 अक्टूबर 2024 को पीएएल (PAL) के होम एंड पर्सनल केयर बिजनेस के अधिग्रहण करने की मंजूरी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( CCI) से मिल गई है.
ये भी पढ़ें
Swiggy IPO: हुंडई मोटर की खराब लिस्टिंग के बाद स्विगी हुई सतर्क, जानिए कैसे निवेशकों को होगा फायदा!