Patna Ranchi Vande Bharat Train: सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. पिछले कुछ दिनों में भारत के कई राज्यों में रेलवे ने इस ट्रेन की शुरुआत की है. बिहार और झारखंड में अभी तक इस ट्रेन का संचालन नहीं शुरू हो पाया है. ऐसे में जल्द ही इन दोनों राज्यों में रेलवे वंदे भारत का संचालन शुरू करने जा रहा है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन के कोच पटना स्टेशन पर पहुंच गए. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले दो दिनों में इस ट्रेन का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा.


कब होगा पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ऐलान


लाइव हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पटना जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन को राजेंद्र नगर टर्मिनल कोच कांप्लेक्स पर ले जाया गया है. इस ट्रेन के ट्रायल रन को IFC चेन्नई के सीनियर इंजीनियर द्वारा रेगुलेट किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी तक रेलवे द्वारा पटना रांची वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कई रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस वंदे भारत ट्रेन का अनावरण जून के अंत तक कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस ट्रेन के रूट को भी अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. रेलवे जल्द इसके इसके रूट पर भी फैसला लेंगे.


पटना-रांची वंदे भारत के फीचर्स और सुविधाओं के बारे में जानें-


पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन में कुल 6 कोच होंगे. इसमें से 5 कोच चेयर कार और एक कोच एग्जीक्यूटिव होगा. इस ट्रेन में एक बार में कुल 530 पैसेंजर्स यात्रा कर पाएंगे और इसे दो लोको पायलट द्वारा संचालित किया जाएगा. ट्रेन अधिकतम 128 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड दौड़ेगी. इस हाईटेक ट्रेन को पूरी तरह से फायरप्रूफ और पूरी सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है. पटना रांची वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल से पहले रेलवे लोको पायलट और क्रू मेंबर्स के लिए ट्रेनिंग सेंशन रखेगा.


पटना रांची वंदे भारत का क्या होगा संभावित रूट-


गौरतलब है कि पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के रूट को अभी तक रेलवे द्वारा फाइनल नहीं किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय की सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन पटना से होकर गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, बीआईटी मेसरा और टाटीसिलवे से होकर रांची जाएगी. इस रूट के जरिए ट्रेन 378 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दूरी को यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन 6 से 7 घंटे में कवर कर लेगी. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि अब तक देश में 18 वंदे भारत ट्रेन ऑपरेशन है. पहली वंदे भारत का उद्घाटन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच फरवरी, 2019 को किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Tim Cook: Apple के सीईओ टिम कुक का बड़ा खुलासा-करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, पर चिंता वाली ये बात भी कही