Pavel Durov Arrest: टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव को बेल के लिए भरने होंगे 47 करोड़ रुपये, फ्रांस छोड़ने पर लगाई गई रोक
France Telegram Founder Arrest: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव को बीते दिनों फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें जांच पूरी होने तक देश छोड़ने से मना किया गया है...
![Pavel Durov Arrest: टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव को बेल के लिए भरने होंगे 47 करोड़ रुपये, फ्रांस छोड़ने पर लगाई गई रोक Pavel Durov Arrest French authorities barred him from leaving country have to pay 5 million euros for bail Pavel Durov Arrest: टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव को बेल के लिए भरने होंगे 47 करोड़ रुपये, फ्रांस छोड़ने पर लगाई गई रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/49662c79d5cc658baf102d2b665f1f211724896779349685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के फाउंडर एवं सीईओ पावेल डुरोव की मुश्किलें फ्रांस में हुई गिरफ्तारी के बाद बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को उनके खिलाफ शुरुआती आरोप तय कर दिए गए हैं. फ्रांस की कोर्ट में रूसी मूल के टेक कारोबारी के खिलाफ कई गंभीर आरोप तय किए गए हैं.
सप्ताह में दो बार जाना होगा पुलिस स्टेशन
टेलीग्राम सीईओ के खिलाफ आरोप तय किए जाने के साथ ही बेल के लिए उन्हें 5 मिलियन यूरो का भुगतान करने के लिए कहा गया है. यानी अभी जमानत पाने के लिए पावेल डुरोव को लगभग 47 करोड़ रुपये भरने होंगे. फ्रांस के प्राधिकरणों ने फिलहाल पावेल डुरोव के देश से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी है. उन्हें हर सप्ताह में दो बार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
डुरोव के पास कई देशों की नागरिकता
पावेल डुरोव का जन्म भले ही रूस में हुआ था, लेकिन उनके पास रूस के अलावा कई देशों की नागरिकता है. डुरोव बीते कई सालों से फ्रांस में ही रह रहे हैं. उनके पास फ्रांस की भी नागरिकता है. रूस और फ्रांस के अलावा टेलीग्राम सीईओ के पास संयुक्त अरब अमीरात और सेंट किट्स एंड नेविस की भी नागरिकता है.
गिरफ्तारी पर रूस और यूएई की प्रतिक्रिया
डुरोव की कई देशों की नागरिकता ने उनकी गिरफ्तारी को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है. रूस ने फ्रांस में उनकी गिरफ्तारी पर बदले के तहत की जाने वाली कार्रवाई का संदेह उठाया है. साथ ही डुरोव को हर तरह की कानूनी मदद मुहैया कराने का भरोसा भी रूस की ओर से दिया गया है. संयुक्त अरब अमीरात ने डुरोव की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्रांस से उन्हें हर तरह का कानूनी विकल्प उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
टेक जगत में गिरफ्तारी की हो रही आलोचना
डुरोव की गिरफ्तारी का असर व्यापक दिख रहा है. उनकी गिरफ्तारी का टेक जगत के कई दिग्गज विरोध कर चुके हैं और फ्रांसीसी प्राधिकरणों के कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता चुके हैं. आलोचना करने वालों में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के को-फाउंडर विटालिक बुटेरिन, भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी बालाजी श्रीनिवासन और फ्री-स्पीच के बड़े पैरोकार एडवर्ड स्नोडेन अदि जैसे नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: टेलीग्राम फाउंडर की गिरफ्तारी का होने लगा विरोध, एलन मस्क और इथेरियम को-फाउंडर समेत इन्होंने उठाई आवाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)