Motor Insurance Policy: अगर आप अपनी कार को महीने में एक बार या उससे भी कम बाहर निकालते हैं तो एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना होगा. पिछले कुछ वर्षों में मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी कस्टमर के लिए अधिक फायदेमंद हो गया है. अब कार मालिक अपनी कार इंश्‍योरेंस पॉलिसी में काट-छांट कर सकते हैं. पे एज यू ड्राइव (Pay As You Drive) इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसे ग्राहकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.


पे एज यू ड्राइव (Pay As You Drive) इंश्योरेंस आन डैमेज थर्ड पार्टी पॉलिसी है. इसमें थर्ड पार्टी के प्रीमियम तय नियमों के अनुसार किया जाएगा. वहीं ओन डैमेज का आकलन इस बात से किया जाएगा कि एक तय समय में आपने कितने किलोमीटर ड्राइव की. आमतौर पर इंश्योरेंस कंपनी इसे एड-ऑन कवर के रूप में ऑफर करती है.


दूरी कैसे ट्रैक करती है कंपनियां?


पे एज यू ड्राइव दो तरह के होते हैं. एक तो इस बात पर निर्भर करता है कि कितने किलोमीटर तक गाड़ी ड्राइव की गई और दूसरा इंश्योरेंस पॉलिसी कितने दिनों तक एक्टिव है. आमतौर पर किलोमीटर बेस्ड प्लान 2500 किमी. से शुरू हैं. इसमें 5000 किमी, 7500 किमी, 10,000 किमी के अलग-अलग स्लैब हैं. इसे मापने के लिए इंश्योरेंस कंपनियां कार में एक ट्रैकिंग डिवाइस लगाती है या फिर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करती है. पे एज यू ड्राइव का प्रिंसिपल है कि यदि आप कम ड्राइव करते हैं तो आपको कम बीमा प्रीमियम भरना चाहिए. इसका प्रिमियम नॉर्मल कार इंश्योरेंस से कम होता है. पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस पॉलिसी उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जो कम ड्राइव करते हैं. 


पे एज यू ड्र्राइव पॉलिसी किसके लिए है बेहतर



  • वैसे लोग जो वर्क फ्रॉम होम काम करते हैं, उनके लिए ये पॉलिसी बेहतर है.

  • वैसे लोग जिन्हें कंपनी ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करती है या फिर कभी-कभी ड्राइव करते हैं.

  • सीनियर सिटिजन या रिटायर लोग जो कभी-कभी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं.

  • वैसे लोग जिनकी कार एक साल में 10,000 किलोमीटर से कम चलती है.

  • वैसे लोग जो 35 Miles (56.5 किमी के करीब) से कम ड्राइव करते हैं.


ये भी पढ़ें: Gold Silver Price: आपके शहर में सोना और चांदी किस रेट पर हैं? यहां जानें ताजा भाव