Pay Hike In 2022: अगर आप कॉरपोरेट जगत में कार्यरत हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. 2022 में कंपनियां अपने एम्पलॉयज को शानदार इंक्रीमेंट दे सकती है. मर्सर के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 2022 में कंपनियां अपने एम्पलॉयज के वेतन में 9 फीसदी तक की औसतन बढ़ोतरी कर सकती हैं.
आपको बता दें 2020 में कंपनियों ने 7.7 फीसदी औसत वेतन में बढ़ोतरी की थी जो 2022 में 9 फीसदी रहने की उम्मीद है. वहीं कंज्यूमर, लाइफ साइंसेज, टेक्नोलॉजी और जीआईसी जैसे सेक्टर्स में 9 फीसदी के औसत वेतन बढ़ोतरी से ज्यादा इंक्रीमेंट की संभावना है.
इंक्रीमेंट में संबंधित यह सर्वेक्षण 988 कंपनियों के बीच किया गया है. जिनके कुल कर्मचारियों की संख्या 14 लाख से अधिक है. ये कंपनियां उपभोक्ता वस्तुओं, जीवन विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं.
रिवार्ड्स कंसल्टिंग लीडर इंडिया की सीनियर प्रिंसिपल मानसी सिंघल ने कहा कि एक महत्वपूर्ण सकारात्मक बात यह है कि कंपनियां महामारी से पहले के बराबर प्रोत्साहन दे रही हैं और 2022 में सभी उद्योगों में औसतन लगभग नौ प्रतिशत वेतन वृद्धि की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इससे सकारात्मक आर्थिक और व्यावसायिक रुझानों का संकेत मिलता है.
ये भी पढ़ें