Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ लगी आरबीआई (RBI) की रोक के चलते लाखों कस्टमर को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पेटीएम और एक्सिस बैंक ने जल्द से जल्द नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 15 मार्च से पहले सभी जरूरी मंजूरियां ले ली जाएं और यूपीआई सेवा सुचारू रूप से जारी रह सके. आरबीआई ने पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के डिपॉजिट लेने पर रोक 29 फरवरी से लगाने का फैसला किया था. हालांकि, अब राहत देते हुए इस डेडलाइन को 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 


पेटीएम और एक्सिस बैंक की टीम एप्लीकेशन की तैयारी में जुटी


मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने अपना नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक (Axis Bank) को दे दिया था. अब उन्हें यूपीआई ऑपरेशंस के लिए ज्वॉइंट एप्लीकेशन डालनी है. यह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर का आवेदन हो सकता है. पेटीएम और एक्सिस बैंक की टीम जल्द ही एनपीसीआई के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक इसी हफ्ते हो सकती है. 


एनपीसीआई जल्द पूरी करेगा सारी प्रक्रिया 


देश में यूपीआई ऑपरेशंस के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी एनपीसीआई है. यह मीटिंग पेटीएम एप (Paytm App) पर ट्रांजेक्शन के लिए बेहद अहम है. आरबीआई की डेडलाइन पूरी होने के बाद इसमें परेशानी आ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम के जरिए रोजाना लाखों कस्टमर यूपीआई लेनदेन करते हैं. इसलिए एनपीसीआई भी आवेदन मिलने के बाद तेजी से सारी प्रक्रियाएं पूरी करेगा. 


5 फीसदी ऊपर जाकर बंद हुए पेटीएम के शेयर 


इस बीच सोमवार शाम को पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की अपर लिमिट को एक बार फिर से टच कर गए. यह 358.35 रुपये पर बंद हुए. यह लगातार दो कारोबारी सत्रों से अपर सर्किट को छू रहे हैं. निवेशकों में एक बार फिर से पेटीएम को लेकर भरोसा मजबूत होता जा रहा है. 31 जनवरी को आरबीआई की कार्रवाई के बाद से पेटीएम के शेयर लगभग 50 फीसदी नीचे चले गए थे. स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट को देखते हुए कंपनी के शेयर पर 5 फीसदी की स्टॉक लिमिट तक लगानी पड़ी थी. पिछले दो सेशन में पेटीएम के शेयर 10 फीसदी ऊपर जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें 


Paytm Crisis: ईडी जांच में अब तक कुछ भी नहीं लगा हाथ, शेयरों में दो सेशन से लग रहा अपर सर्किट