Paytm App Down Today: देश में आज सुबह पेटीएम की सर्विस डाउन (Paytm Service Down) हो गई. पेटीएम (Paytm) से डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने पेटीएम को ट्वीट (Tweet) पर बताया कि उनका अकाउंट खुद ही ऐप से लॉगआउट हो गया है. जिसके बाद उन लोगों का पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है. पेटीएम की सर्विस डाउन हो गई. हालांकि पेटीएम की ओर से ट्वीट कर खुद भी जानकारी दी है.
Paytm ने दी सफाई
Paytm कंपनी की तरफ से थोड़ी देर बाद Twitter पर एक ट्वीट के जरिये जानकारी शेयर की गई है. कंपनी ने ट्वीट में बताया कि ऐप में नेटवर्क ऐरर (Network Error) के चलते कई लोगों को लॉग इन (log in) करने में परेशानी आई और कई लोग पेमेंट तक नहीं कर सके है.
Due to a network error across Paytm, a few of you might be facing an issue in logging into the Paytm Money App/website. We are already working on fixing the issue at the earliest. We will update you as soon as it is resolved
— Paytm Money (@PaytmMoney) August 5, 2022
" title="" >
लोगों को हुई दिक्कत
इस बारे में पेटीएम यूजर्स (Paytm Users) का कहना है कि अभी हम लोगों को पेमेंट करने पर परेशानी हुई है और अकाउंट ऐप में से खुद लॉगआउट हो रहा है है. पेमेंट भेजने पर सेशन टाइम आउट नजर आ रहा है.
पूरे देश में सर्विस डाउन
आपको बता दें आउटेज (Outage) को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) ने भी कंफर्म किया कि पूरे भारत में पेटीएम यूजर्स (Users) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है, जिसमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे शहर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
EV Charging Stations Delhi: EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए देनी होगी कम फीस, देखें क्या है बदलाव