Digital Gold: इस ऐप के जरिए सोने की खरीदारी पर मिलेगा जबरदस्त Cashback! यहां जानिए डिटेल्स
Digital Gold: पेटीएम गोल्ड के जरिए आप आसानी से गोल्ड खरीद सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति पहली बार डिजिटल गोल्ड खरीदता है तो ऐसी स्थिति में उसे अधिकतम 3 प्रतिशत का कैशबैक या 100 रुपये की छूट मिल सकती है.
Paytm Cashback on Digital Gold: भारत में पुराने जमाने से लोन निवेश के लिए सोने को एक शानदार ऑप्शन मानते हैं. आज भी लोग सोने में निवेश करना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन बदलते समय के साथ सोने में निवेश के तरीकों में बदलाव आ गया है. आजकल सोना खरीदने के लिए आपको ज्वेलरी शॉप के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठे ही केवल मोबाइल ऐप के जरिए सोना खरीद सकते हैं. इस गोल्ड शॉपिंग (Gold Shopping) पर आपको कैशबैक (Paytm Cashback on Digital Gold) का भी फायदा मिलेगा. यह ऐप है पेटीएम. पेटीएम (Paytm) अपने कस्टमर्स के लिए डिजिटल डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) खरीदने पर शानदार कैशबैक ऑफर्स दे रहा है.
इस सोने को खरीदना नॉर्मल सोने को खरीदने से आसान है. आजकल लोग बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में साधारण सोने से ज्यादा डिजिटल गोल्ड पर निवेश करना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी पेटीएम के जरिए गोल्ड खरीद कर कैशबैक का लाभ पाना चाहते हैं तो हम आपको इस गोल्ड को खरीदने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-
मिल रहा इतना कैशबैक
आपको बता दें कि पेटीएम गोल्ड के जरिए आप आसानी से गोल्ड खरीद सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति पहली बार डिजिटल गोल्ड खरीदता है तो ऐसी स्थिति में उसे अधिकतम 3 प्रतिशत का कैशबैक या 100 रुपये की छूट सोने की खरीदारी पर मिलती है. इस ऐप पर कस्टमर्स कम से कम 0.0005 ग्राम और अधिकतम 50 ग्राम तक का गोल्ड खरीद सकते हैं. अधिकतम गोल्ड की कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए. आपको गोल्ड खरीदते समय बैंक अकाउंट डिटेल्स और IFSC कोड शेयर करना होगा. इसके साथ ही गोल्ड को बेचने का तरीका भी बहुत आसान है. गोल्ड बेचने पर केवल 72 घंटों में इसका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
डिजिटल गोल्ड को असली गोल्ड में बदलें
अगर कस्टमर चाहें तो वह इस डिजिटल गोल्ड को असली गोल्ड में बदलवा सकता है. इस काम को करने के लिए आपको एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा. आपको इसे लि गोल्ड को बनवाने का मेकिंग चार्ज और डिलीवरी चार्ज अलग से देना होगा.
डिजिटल गोल्ड खरीदने का तरीका-
1. पेटीएम से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आप सबसे पहले ऐप में Gold सर्च करें.
2. इसके बाद आपके सामने 'पेटीएम गोल्ड' ऑप्शन खुलेगा जिस पर क्लिक करें.
3. यहां आप आज के रेट के हिसाब से गोल्ड का रेट और वजन चेक कर सकते हैं.
4. फिर Proceed ऑप्शन को चुनें.
5. आगे आपको गोल्ड की कीमत और 3% जीएसटी शामिल किया जाएगा.
6. इसके बाद Payment ऑप्शन को चुनें.
7. कैशबैक पाने के लिए प्रोमो कोड अप्लाई करें.
8. फिर पेमेंट कर दें. आपका गोल्ड ऐप डिजिटल लॉकर में सेव करके रख दिया जाएगा. आप अपनी जरूरत के अनुसार इस गोल्ड को बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
PM Jan Dhan Account: खाते में नहीं है पैसे फिर भी कर सकते हैं 10,000 रुपये तक का विड्रॉल! जानें कैसे