Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma: शोले भारतीय सिनेमा की एक ऐसी फिल्म है जिसने सफलता की एक नई कहानी लिखी थी. भारत में कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्होंने शोले (Sholay) न देखी हो. यह फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी. इसे भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म ने 60 से ज्यादा गोल्डन जुबली का अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाया है. शोले को आज भी टेलीविजन और इंटरनेट पर कोई भी व्यक्ति आसानी से देख सकता है. मगर क्या आपको पता है कि ऐसी चर्चित फिल्म को पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma) ने नहीं देखा. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है.
पेटीएम के बॉस ने नहीं देखी शोले
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही उन्होंने ट्विटर पर कुछ फिल्मों के नाम के बारे में जानकारी दी जिन्हें उन्होंने आज तक नहीं देखा है. विजय शेखर शर्मा ने लिखा, ' मैंने इन फिल्मों को नहीं देखा है. शोले का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.'
ट्विटर यूजर्स ने दी यह प्रतिक्रिया
विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma News) के इस ट्विटर पोस्ट के बाद हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. बहुत से ट्विटर यूजर्स ने हैरानी जताते हुए लिखा कि आपने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ मिस कर दिया है. वहीं एक यूजर ने तो विजय शेखर शर्मा को लंबा ब्रेक लेकर इन सभी फिल्मों को देखने तक की सलाह तक दे डाली. एक व्यक्ति ने लिखा कि मैं भी कम फिल्में देखता हूं लेकिन शोले और दीवार मैंने भी देखी है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब यह मत कहना कि आपने सूर्यवंशम नहीं देखी है.
ये भी पढ़ें-