Rajeev Chandrasekhar: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ हुई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा है कि सिर्फ फिनटेक कंपनी (FinTech company) हो जाने से आपको गलतियां करने की छूट नहीं मिल जाती है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई की गई है. आपको देश में कारोबार करने के लिए नियमों का पालन करना होगा. 


नियामक को नियम का पालन कराने का पूरा अधिकार 


मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर नई दिल्ली में शनिवार को डिजिटल इंडिया फ्यूचर लैब्स के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि फिनटेक या टेक कंपनी होने की वजह से आपको नियामकीय छूट नहीं मिल सकती. नियामक को सेक्टर के अंदर आने वाली हर कंपनी के लिए नियम बनाने और जांच की पूरी ताकत दी गई है. आरबीआई ने यह कार्रवाई अपने अधिकारों के दायरे में की है. 


लाखों कस्टमर्स की केवायसी में गड़बड़ी से मनी लॉन्ड्रिंग का खतरा


आरबीआई ने बैंक पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के चलते कड़ी कार्रवाई की थी. बैंक पर किसी भी तरह के डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, आरबीआई के इस फैसले के असर से उबरने के लिए पेटीएम लगातार कोशिशें कर रही है. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि पेमेंट्स बैंक ने लाखों कस्टमर्स की केवायसी में गड़बड़ी की है. इसके चलते डाटा की गड़बड़ियां और मनी लॉन्ड्रिंग के खतरे पैदा हो गए हैं. 


29 फरवरी के बाद बंद हो सकता है बैंक 


आशंका जताई जा रही है कि आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक बंद हो सकता है. पेमेंट्स बैंक के लिए 29 फरवरी की डेडलाइन तय की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद आरबीआई बैंक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा सकता है. 


पेटीएम एप पर कोई असर नहीं पड़ेगा


हालांकि, कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि इस फैसले का पेटीएम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पेटीएम एप इस डेडलाइन के बावजूद काम करता रहेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं इस कठिन समय में साथ देने के लिए टीम का धन्यवाद देता हूं. हम सभी नियमों का पालन करते हुए वित्तीय सेवाएं देना जारी रखेंगे. विजय शेखर शर्मा की पेमेंट्स बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी का हिस्सा पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के पास है. 


ये भी पढ़ें 


CRISIL Report: भारत की इकोनॉमी 6.7 फीसदी की रफ्तार से भागेगी, 2031 तक रुकने की कोई आशंका नहीं