ट्रेन टिकट बुकिंग में भी पेटीएम ने मारी बाजीः निकला सभी से आगे
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद पेटीएम पर होने वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स में जहां बेतहाशा इजाफा हुआ वहीं अब ये मोबाइल वॉलेट साइट रेलवे टिकट बुक करने में भी सबसे आगे निकल गई है. पेटीएम का ऑनलाइन रेल बुकिंग प्लेटफॉर्म अपनी शुरुआत के कुछ महीनों के भीतर ही भारत में किसी भी अन्य निजी ऑनलाइन कंपीटीटर कंपनी के मुकाबले सबसे ज्यादा रेलवे टिकट बुक कर रहा है. ये सभी टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट की ओर से की जा रही हैं.
कंपनी ने पेटीएम पर हवाई, सड़क और रेल बुकिंग सॉल्यूशंस की सीरीज को पूरा करने के लिए पिछले साल सितंबर में आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी में ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग की शुरुआत की थी. रोजाना 30 लाख से ज्यादा भारतीयों को ट्रैवल करने के लिए भारतीय रेल का उपयोग करते हैं. इसे ही देख कर पेटीएम ने अपने मंच पर ग्राहकों को रेल टिकट बुक करने की सुविधा भी दी. कंपनी का मानना है कि उसका ये कदम भारत के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में कैशलेस ट्रांजेक्शन्स को जीवन का तरीका बनाने में एक मुख्य भूमिका निभा सकता है.
पेटीएम के उपाध्यक्ष अभिषेक राजन ने कहा, "हम ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी के साथ भागीदारी करने के लिए उत्साही हैं और भारत के एकल सबसे बड़े यात्रियों के समूह को पेटीएम का भरोसेमंद अनुभव देना चाहते हैं. पेटीएम एप्लिकेशन पर रेल टिकट बुकिंग के लिए प्राप्त रिएक्शन्स से हमरा उत्साह काफी बढ़ा है. हमारी कंपनी का लक्ष्य ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी के रूप में उभर कर आना है."
ट्रैवल के बिजनेस में एंट्री करने वाला पेटीएम सबसे पहला 'होरिजेंटल ई-कॉमर्स' प्रमुख है. कंपनी ने इस कारोबार के ऑपरेशनल बेस के रूप में बेंगलुरू को चुना है.