Paytm Share Price Update: पेटीएम (Paytm) के शेयर का भाव आईपीओ प्राइस (IPO Price) से औंधे मुंह गिरा हुआ है. लेकिन पेटीएम के शेयर में गिरावट के बावजूद कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ( Vijay Shekhar Sharma) पेटीएम का शेयर खरीद रहे हैं. स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग के बाद ये जानकारी सामने आई है. विजय शेखर शर्मा ने 30 और 31 मई, 2022 को ये शेयर्स खऱीदे हैं.
सस्ते दाम पर खरीदे पेटीएम के शेयर
जानकारी के मुताबिक विजय शेखर शर्मा ने 11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें हैं. उन्होंने 1,00,552 शेयर्स 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये में खरीदें हैं तो 31 मई को उन्होंने 4.68 करोड़ रुपये में कुल 71,469 शेयर खरीदें हैं. दरअसल नियमों के मुताबिक पेटीएम आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचने के चलते विजय शेखर शर्मा आईपीओ टाइमलाईन के छह महीने बाद तक पेटीएम के शेयर नहीं खरीद सकते थे. लेकिन आईपीओ और शेयर की लिस्टिंग को छह महीने पूरे हो चुके हैं तो बंदिशें हटने के बाद विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम के शेयर खरीदे हैं. सवाल उठता है कि क्या इससे निवेशकों को भरोसा पेटीएम के शेयर पर बढ़ेगा?
इश्यी प्राइस से 70% नीचे ट्रेड कर रहा पेटीएम
इस खबर के बाद पेटीएम के शेयर में शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में खरीदारी देखी गई और शेयर 2.64 फीसदी की तेजी के साथ 630 रुपये पर क्लोज हुआ है. हालांकि पेटीएम का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 2150 रुपये से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. पेटीएम का शेयर इश्यू प्राइस से 70 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि 510 रुपये के अपने निचले स्तर से शेयर ने काफी रिकवरी दिखाई है. जबकि पेटीएम का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था तब मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये जो घटकर 41,000 करोड़ रुपये के करीब रह गया है.
ये भी पढ़ें