Vijay Shekhar Sharma: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) के लिए साल 2024 मुसीबतों भरा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर बैन लगाए जाने के बाद पेटीएम अपने सबसे मुश्किल समय से गुजर रही है. आरबीआई का फैसला कंपनी पर गाज बनकर गिरा. कंपनी का कारोबार घटा और उसे कस्टमर भी गंवाने पड़े. फिलहाल कंपनी अपने खोए हुए बिजनेस को हासिल करने की भरसक कोशिश कर रही है. इस संकट को लेकर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने भावुक होते हुए कंपनी की तुलना अपनी बेटी से कर दी. उन्होंने कहा कि यह झटका पर्सनल है. मेरी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. 


पेटीएम सीईओ बोले- यह बहुत दुखद घटना 


पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक इवेंट में हिस्सा लेते हुए कहा कि फाउंडर होने के नाते पेटीएम मेरे लिए एक ऐसी बेटी जैसी थी, जो लगातार टॉप कर रही थी. मगर, एंट्रेंस टेस्ट देने के लिए जाते समय उसका दुखद एक्सीडेंट हो गया. यह बहुत भावुक कर देने वाली घटना है. एक कंपनी के तौर पर हम तेजी से आगे बढ़ रहे थे. पेटीएम तरक्की की राह पर थी. मगर, इस एक्सीडेंट से उसे बहुत नुकसान हुआ.


पेटीएम को 100 अरब डॉलर की कंपनी बनाना है लक्ष्य 


इस इवेंट के दौरान उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई आरबीआई की कार्रवाई से मिले सबकों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है. हमें अपने जिम्मेदारियां पूरी करने के दौरान प्रोफेशनल रहने की जरूरत है. हालांकि, हम अभी भी बड़े सपने देख रहे हैं और उन्हें पूरा करने में जुटे हुए हैं. हम पेटीएम को 100 अरब डॉलर की कंपनी बनाना चाहते हैं. साथ ही पेटीएम को एक ग्लोबल कंपनी बनाना भी उनका लक्ष्य है. 


लिस्टेड कंपनी को चलाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी


विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एक लिस्टेड कंपनी को चलाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमें कई लोगों की आशाओं पर खरा उतरना है. पेटीएम अब उस झटके से उबरकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. कंपनी का यूपीआई बिजनेस स्थिरता की ओर बढ़ रहा है. यह कंपनी के लिए बहुत जरूरी है. मई में पेटीएम के जरिए 1.24 ट्रिलियन रुपये के यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए हैं. इसके अलावा भी कंपनी कारोबार के नए आयाम विकसित करने की तैयारी में जुटी हुई है. 


ये भी पढ़ें 


टॉयलेट साफ करते थे खरबों रुपये की कंपनी के बॉस, कर्मचारियों को दिया विशेष संदेश