Paytm IPO: तिरुपति मंदिर पहुंचकर IPO की सफलता के लिये Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने लिया आर्शीवाद
Paytm IPO: Paytm प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने IPO की सफलता के लिये तिरुपति मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर प्रमुख के साथ फोटो ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
Paytm IPO: Fintech कंपनी Paytm का आईपीओ खुला हुआ है. इस बीच आईपीओ की सफलता के लिये पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ( Vijay Shekhar Sharma)ने तिरुपति ( Tirupati)में तिरुमाला मंदिर ( Tirumala Mandir) में जाकर पूजा अर्चना की.
विजय शेखर शर्मा ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जवाहर रेड्डी से मुलाकात की है. उन्होंने मंदिर प्रमुख के साथ फोटो ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर रेड्डी से मुलाकात की. मैं यहां @Paytm परिवार के सभी लोगों के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं.
Just met Sh. Jawahar Reddy Executive Officer, Tirumala Tirupati Devasthanams (#TTD) in Tirupati as I have come here to seek blessing of God for all of @Paytm family. 🙏🏼🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/i7RIep8sLk
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) November 8, 2021
इंटरनेट पेटीएम आईपीओ के बारे में संदेशों और पोस्टों से पटा हुआ है. कई लोग पेटीएम को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक स्कूली शिक्षक के बेटे विजय शेखर शर्मा ने 2010 में पेटीएम की स्थापना की थी. फोर्ब्स के अनुसार, उन्हें चार साल पहले 38 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा डॉलर के अरबपति का दर्जा दिया गया था और अब उनकी कुल संपत्ति 2.4 बिलियन डॉलर है के करीब है.
पहले दिन पेटीएम का आईपीओ पहले दिन 18 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिये अलग से रखे गया शेयरों का कोटा अबतक 78 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. Paytm IPO ( Intial Public Offering) में निवेशक 8 से 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिए कंपनी का 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.
ये भी पढ़ें:
Xplained: जानें, क्यों एक दशक में ये दिवाली ऑटो सेक्टर के लिये सबसे फीकी रही?