Paytm IPO: Fintech कंपनी Paytm का आईपीओ आज से खुल गया है जो कि 11 नवंबर तक खुला हुआ है. भारतीय पूंजी बाजार के इतिहास में अब तक का ये सबसे बड़ा आईपीओ है. इस बीच पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ( Vijay Shekhar Sharma)ने आज तिरुपति ( Tirupati) में तिरुमाला मंदिर ( Tirumala Mandir)का दौरा किया.  


विजय शेखर शर्मा ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जवाहर रेड्डी से मुलाकात की है. उन्होंने मंदिर प्रमुख के साथ फोटो ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर रेड्डी से मुलाकात की. मैं यहां @Paytm परिवार के सभी लोगों के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं. 






इंटरनेट पेटीएम आईपीओ के बारे में संदेशों और पोस्टों से पटा हुआ है. कई लोग पेटीएम को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक स्कूली शिक्षक के बेटे विजय शेखर शर्मा ने 2010 में पेटीएम की स्थापना की थी. फोर्ब्स के अनुसार, उन्हें चार साल पहले 38 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा डॉलर के अरबपति का दर्जा दिया गया था और अब उनकी कुल संपत्ति 2.4 बिलियन डॉलर है के करीब है. 


पहले दिन पेटीएम का आईपीओ 18 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिये अलग से रखे गया शेयरों का कोटा अबतक 78 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. Paytm IPO ( Intial Public Offering) में निवेशक 8 से 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिए कंपनी का 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: 4 रुपये से 75 रुपये तक, एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक में बदला ये पेनी स्टॉक, दिया 1,705 फीसदी रिटर्न


Multibagger Stock Tips: इन स्टॉक्स ने इस साल 4000% तक रिटर्न देकर निवेशकों को कर दिया मालामाल, क्या आपके पास हैं?