Paytm Health ID: पेटीएम (Paytm ने अपने यूजर्स (Paytm Users) को एक ऐसी सुविधा दी हुई है जिसके जरिए वो अपने स्वास्थ्य (Health) से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को एक यूनीक हेल्थ ID (Unique Health ID) में सेफ रख सकते हैं. देश में अब कई काम डिजिटल तरीके से हो रहे हैं. इसीलिए पेटीएम के यूनीक हेल्थ ID के जरिए आप भी स्वास्थ्य से जुड़े कई काम डिजिटली करा सकते हैं.


पेटीएम ने कुछ दिन पहले ही एलान किया था कि इसने नेशनल हेल्थ अथॉरिटी हेल्थ आईडी (National Health Authority's Health ID) के साथ इंटीग्रेट किया है जिसके जरिए यूजर्स पेटीएम पर अपनी यूनीक हेल्थ आईडी क्रिएट कर सकते हैं.  


टेली कंसल्टेंट की बुकिंग सर्विस से लेकर हेल्थ लॉकर भी मिलेगा
पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की हेल्थ आई़डी जोड़ चुका है जिसके तहत उसके यूजर्स अपनी यूनीक हेल्थ आईडी पेटीएम पर क्रिएट कर सकेंगे. इससे उनको कई तरह की फैसिलिटी मिलेंगी जैसे कि यूजर्स अपनी टेस्ट की लैब रिपोर्ट्स देख सकेंगे. टेली कंसल्टेंट की बुकिंग करने में सक्षम हो सकेंगे और अपनी हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों को एक जगह अपनी हेल्थ आईडी में स्टोर कर सकेंगे और हेल्थ लॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे. 


हेल्थ आईडी पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड से भी लिंक कर सकते हैं 
पेटीएम के यूजर्स अपनी हेल्थ आईडी को अपनी पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड (PHR) से लिंक कर सकते हैं जो उनके सारे मेडिकल रिपोर्ट्स और हिस्ट्री को एक साथ एक्सेस करने की सर्विस देगा. इसके जरिए यूजर के स्वास्थ्य से जुड़ी एक-एक जानकारी पेटीएम से क्रिएट की हुई यूनीक हेल्थ आईडी पर आ जाएगी और यूजर्स को काफी आसानी हो जाएगी. 


1 करोड़ लोगों की हेल्थ आईडी क्रिएट करने का लक्ष्य लेकर चल रही पेटीएम
पेटीएम ने जानकारी दी कि कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले 6 महीनों के अंदर 1 करोड़ भारतीयों की हेल्थ आईडी इसके प्लेटफॉर्म पर क्रिएट कराई जा सके. कंपनी ने जो जानकारी मुहैया कराई है उसके मुताबिक एंड्रॉएड और आईओएस दोनों ही तरह के यूजर्स की हेल्थ आईडी क्रिएट करवाने वाला सबसे बड़ा कंज्यूमर प्लेटफॉर्म Paytm बनेगा. इसके जरिए लोग फॉर्मेसी से दवा भी खरीद सकेंगे, लैब टेस्ट भी बुक कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर सारी मेडिकल रिपोर्ट का एक साथ एक्सेस कर पाएंगे. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Update: मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगल साबित हो रहा, सेंसेक्स में 1500 अंकों की उछाल तो निफ्टी में 400 अंकों की तेजी


EPFO: जनवरी में 16 लाख से ज्यादा ई-ईपीएफ नॉमिनेशन हुए फाइल, आप भी चूकें ना मौका, ऐसे कराएं ई-नॉमिनेशन