Paytm IPO: देश का अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली पेटीएम के शेयरों का अलॉटमेंट बीते कल यानी 16 नवंबर को हो चुका है. हालांकि पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग अभी नहीं हुई है और इसके इसी कारोबारी हफ्ते में 18 नवंबर को होने की पूरी उम्मीद है. पेटीएम के आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) की बात करें तो इसकी कीमत 18300 करोड़ रुपये थी. आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसको 1.89 गुना बोलियां मिली थीं.


बात ग्रे मार्केट प्रीमियम की
पेटीएम के आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स तो मिल गया लेकिन इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को असमंजस हो रहा है कि इसका लिस्टिंग गेन मिल पाएगा या नहीं. सबकी निगाहें इस समय पेटीएम की लिस्टिंग पर लगी हुई हैं. चूंकि GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) इस बात का इशारा करता है कि शेयरों की लिस्टिंग कैसी हो सकती है तो इसमें दिख रही सुस्ती के चलते निवेशकों को उलझन है. जीएमपी के अलावा नॉन इंस्टीट्यूशन इंवेस्टर्स (एनआईआई) की कम खरीदारी भी इंवेस्टर्स की चिंता का सबब बन रहा है. 


क्या चल रहा है पेटीएम का GMP
पेटीएम के आईपीओ के समय इसका जीएमपी 150 रुपये के करीब था जो घटकर 30 रुपये के आसपास आ चुका था और कल की बात करें तो ये जीरो पर था. इसको देखते हुए कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके साथ निवेशकों को ज्यादा लिस्टिंग गेन नहीं मिल पाएगा. 


मार्केट एक्सपर्ट्स की राय मिलीजुली
पेटीएम के आईपीओ को लेकर बाजार के जानकारों की राय मिलीजुली है और इसको लेकर कुछ जानकारों का मानना है कि इसके शेयर ज्यादा प्रीमियम पर इसलिए लिस्ट नहीं होंगे क्योंकि कंपनी को लेकर कुछ चिंताएं हैं जो इसके मार्केट वैल्यूएशन को कम कर सकती हैं.


आपको शेयर अलॉटमेंट मिला या नहीं, ऐसे जानें


आपको पेटीएम के शेयरों का अलॉटमेंट मिला है या नहीं ये आप BSE की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इंवेस्टर्स https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं और इक्विटी सेलेक्ट करें. इसके ड्रॉप डाउन मेन्यू में से जिस आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट देखना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें. एप्लीकेशन नंबर और पैन भरने के बाद आपको I am not a Robot वाला पॉपअप दिखेगा तो इस पर क्लिक करें. आईपीओ के सर्च टैब पर क्लिक करके अपने स्टेटस डिटेल्स को देख सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर अलॉट हुआ है या नहीं.


ये भी पढ़ें


क्रिप्टो को करेंसी नहीं, ऐसेट के रूप में दी जा सकती है मंजूरी, कानून को दिया जा रहा अंतिम रूप


IRCTC Tour Packages: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने हैं तो जानें रेलवे के मातारानी राजधानी पैकेज के बारे में


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)