Paytm IPO Listing: देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली पेटीएम के शेयर्स आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो गए हैं. ये एनएसई पर 1950 रुपये और बीएसई पर 1955 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. हालांकि आईपीओ प्राइस से नीचे लिस्ट होने का संकेत पहले ही मिल गया जब ये बीएसई पर 1955 रुपये पर सेटल होता हुआ दिखा. पेटीएम के शेयर्स लिस्टिंग के समय आईपीओ प्राइस से 13.61 फीसदी नीचे लिस्ट हुए हैं और इसका मार्केट कैप 1.20 लाख रुपये पर आया है. 


दोपहर 2.30 बजे तक क्या थी पेटीएम के शेयर की हालत
पेटीएम के आईपीओ की आज लिस्टिंग होने से निवेशकों को जो घाटा हुआ है वो जानकर आपको हैरानी होगी. जहां सुबह ये शेयर आईपीओ प्राइस 2150 रुपये के मुकाबले बीएसई पर 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ वहीं आज पहले दिन ही ये 21 फीसदी टूट गया. कारोबार के दौरान ये शेयर 21 फीसदी की गिरावट के साथ 1657 रुपये पर आ गया था. जहां निवेशक इस शेयर से लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए बैठे थे वहीं ये उनके लिए घाटे का सौदा बन गया. 


निवेशकों ने इसके हर शेयर पर लिस्टिंग के समय 195 रुपये का घाटा उठाया क्योंकि बीएसई पर ये शेयर 1955 रुपये की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ जबकि आईपीओ के समय उन्होंने इसे 2150 रुपये प्रति शेयर के रेट पर खरीदा. बीएसई लिस्टिंग पर पेटीएम के शेयर पर कुल 9.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. 


जानें पेटीएम के आईपीओ के बारे में 
देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का आईपीओ 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. पेटीएम के इश्यू का प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये के बीच था. हालांकि ये आईपीओ बेहद चर्चा के बावजूद सिर्फ 1.89 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था जो कि अनुमान से बेहद कम साबित हो पाया. 


क्या है कंपनी की योजना 
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 18,300 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य पर काम कर रही है और इस आईपीओ के जरिए ये लक्ष्य हासिल होने का भरोसा जता रही थी. पेटीएम के शेयर्स लिस्ट होने के बाद इसके निवेशकों को बड़ा झटका लगा है और जो लोग लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताए बैठे थे उनके लिए ये लिस्टिंग अच्छी सुबह लेकर नहीं आई है. 


बाजार की चाल के साथ और गिर रहे हैं पेटीएम के शेयर्स
पेटीएम के शेयर्स जहां लिस्टिंग गेन देने में नाकामयाब रहे वहीं बाजार की चाल के साथ इसके शेयर और भी गिरावट दिखा रहे हैं. इस समय 20 फीसदी की गिरावट के साथ पेटीएम के शेयर्स कारोबार कर रहे हैं और जैसा कि कल ही हमने आपको बताया था कि इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में तो ये पहले ही भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. 


यह भी पढ़ें: 


Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Multibagger Stock Tips: राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक आज 10% से अधिक बढ़ा, ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट प्राइस