Paytm IPO Date: देश का सबसे बड़ा आईपीओ (Paytm IPO) कल यानी सोमवार को ओपन हो रहा है. लंबे समय से निवेशक पेटीएम (Paytm) के आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है. आप 8 से 11 नवंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. पेटीएम आईपीओ के जरिए कंपनी 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. 


कितने रुपये का होगा फ्रेश इश्यू
आपको बता दें इसमें 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा जबकि 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे जाएंगे. बुधवार  3 नवंबर को पेटीएम ने एंकर इनवेस्टर्स से 8235 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.


अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इसकी सारी डिटेल्स फटाफट चेक कर लें-


पेटीएम आईपीओ की डिटेल्स (Paytm IPO detials)



  • कब होगा ओपन - 8 नवंबर 2021

  • कब होगा बंद - 10 नवंबर 2021

  • कितना होगा प्राइस बैंड - 2080 - 2150 रुपये

  • लॉट साइज - 6 शेयर्स

  • कितना करना होगा मिनिमम निवेश - 12480 रुपये

  • इश्यू साइज - 18300 करोड़ 


कैसा चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?
ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, मिलीजुली प्रतिक्रिया मार्केट से मिल रही है. अभी ग्रे मार्केट में डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम का आईपीओ करीब 140 रुपये प्रीमियम दिखा रहा है. यानी उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर 2300 रुपये के ऊपर मार्केट में लिस्ट हो सकता है. 


जानें क्या बोले एक्सपर्ट?
गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन रामकृष्ण ने IPO के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “प्राइस बैंड 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन 19.3 अमेरिकी डॉलर से 19.9 अरब अमेरिकी डॉलर की होगी.” 


कहां करेगी रकम का इस्तेमाल
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने मौजूदा बिजनेस को बढ़ाने में करेगी. इसके अलावा नए मर्चेंट और ग्राहकों को जोड़ने के लिए भी इस बिजनेस का इस्तेमाल किया जाएगा. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Jandhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलते हैं कई खास फायदे, सरकार देती है 1.3 लाख रुपये, जानें कैसे और कब मिलता है पैसा?


खुशखबरी! सफर करना हो गया सस्ता, बस से सफर करने पर देना होगा कम किराया, सरकार ने घटाए रेट्स