Paytm IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ 18 नवंबर को बाजार में लिस्ट होने वाला है, लेकिन आप कल यानी 17 नवंबर को शेयर्स का अलॉटमेंट (Paytm IPO 17 November allotment) चेक कर सकते हैं. अगर आपने भी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन (Paytm IPO Subsricption) फिल किया है तो कल आपके खाते में शेयर्स आए हैं या नहीं यह आपको पता चल जाएगा. आप बीएसई (BSE Website) की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अपने शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. 


1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
आपको बता दें कंपनी का आईपीओ 8 से 10 नवंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और शेयर्स की लिस्टिंग 18 नवंबर 2021 को होगी. पेटीएम आईपीओ के जरिए कंपनी 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही थी. Paytm का आईपीओ 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जिसमें रिटेल निवेशकों का का कोटा 1.66 गुना और QIB का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है.


आइए आपको बताते हैं आप कैसे शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं- 


BSE वेबसाइट के जरिए करें चेक



  • BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाना होगा.

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Status of Issue Application पेज ओपन होगा.

  • इस पेज पर आपको इक्विटि ऑप्शन पर सलेक्ट करना होगा.

  • अब आपको कंपनी का नाम सलेक्ट (Paytm IPO) करना होगा.

  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर एंटर करें.

  • अब पैन कार्ड कि डिटेल्स फिल करें.

  • इसके बाद में I am not a robot बॉक्स पर क्लिक करके वेरीफाई करें.

  • अब आपको दिख जाएगा कि आपको शेयर्स मिले हैं या नहीं.


रजिस्ट्रार वेबसाइट के जरिए करें चेक
इसके अलावा आप रजिस्ट्रार कंपनी के जरिए भी चेक कर सकते हैं. पेटीएम की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Private Limited है. तो आप इसके ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करके इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपको इस लिंक https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html पर क्लिक करना है. इस लिंक पर करने के बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद में आईपीओ का एप्लीकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या फिर पैन नंबर फिल करके अपना स्टेटस देख सकते हैं. 


खाते में वापस आ जाएंगे पैसे
आपको बता दें शेयर्स की बोली लगाने वाले जिन भी निवेशकों को शेयर्स नगीं मिले होंगे उनके पैसे अलॉटमेंट के अगले दिन खाते में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. यानी आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा. 


क्या है ग्रे मार्केट में प्राइस
अगर पेटीएम के शेयर्स की ग्रे मार्केट में बात करें तो लिस्टिंग से बहुत ज्यादा कमाई की उम्मीद नहीं की जा रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.  7 नवंबर को ग्रे मार्केट में प्रीमियम (GMP) 150 रुपये था. जो 14 नवंबर को घटकर 20 रुपये से 27 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है. 


यह भी पढ़ें: