Paytm बनी प्रधानमंत्री संग्रहालय की आधिकारिक डिजिटल पेमेंट पार्टनर, कल हुआ था उद्घाटन
पेटीएम ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि वो प्रधानमंत्री संग्रहालय की आधिकारिक डिजिटल पेमेंट पार्टनर बनी है. अगले हफ्ते से आम जनता के लिए खुलने वाले इस म्यूजियम के लिए पेटीेम से टिकट खरीद सकते हैं.
Paytm News: पेटीएम राष्ट्रीय राजधानी स्थित तीन मूर्ति भवन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय की आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार बन गई है. पेटीएम का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस ने कल यह जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उद्घाटन के समय मोदी पेटीएम इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर मशीन के जरिये टिकट खरीदने वाले पहले व्यक्ति थे.
कल हुआ प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, जिसमें देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ ही राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को दर्शाया गया है. संग्रहालय अगले हफ्ते से जनता के लिए खुल जाएगा. इसके बारे में पेटीएम ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि वो प्रधानमंत्री संग्रहालय की आधिकारिक डिजिटल पेमेंट पार्टनर बनी है. पेटीएम ने प्रधानमंत्री के टिकट खरीदने की फोटो के साथ ये ट्वीट किया.
पेटीएम कर रही है ये पेशकश
कंपनी ने बताया कि संग्रहालय के आधिकारिक भागीदार के रूप में पेटीएम अपने भुगतान गेटवे, ईडीसी (इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर) मशीनों और क्यूआर कोड भुगतान विकल्पों की पेशकश कर रही है, ताकि लेनदेन को तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाया जा सके.
पेटीएम के प्रवक्ता ने क्या कहा
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "हम प्रधानमंत्री संग्रहालय के आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार बनकर उत्साहित हैं, जो भारत के प्रधानमंत्रियों और देश के लिए उनके योगदान को समर्पित है. संग्रहालय में आने वाले लोगों को पेटीएम के भुगतान विकल्पों के जरिये सुरक्षित तरीके से टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी."
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate Today: आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स, जानें यहां
PNG Price Hike: 6 महीने में 50 फीसदी महंगा हुआ पीएनजी, जानिए कैसे बिगड़ेगा आपके किचन का बजट!